राखी विजान ने तारक मेहता के शो में दयाबेन का किरदार निभाने की इच्छा जताई

राखी विजान ने तारक मेहता के शो में दयाबेन का किरदार निभाने की इच्छा जताई

तारक मेहता का उल्टा चश्मा :- टीवी सीरियलों में सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पिछले 12 सालों से लगातार दयाबेन का किरदार निभा रही दिशा वकानी करीब दो साल से शो में नजर नहीं आ रही है, सूत्रों के मुताबिक दयाबेन (दिशा वकानी ) मैटेनिटी लिव (मातृत्व अवकाश) गई थी, परन्तु अभी तक शो में वापस आने की कोई जानकारी नहीं है. दरअसल शो के कलाकार दयाबेन के रूप में दिशा वकानी को वापस लाना चाहते है. इसी के दौरान राखी विजान ने दयाबेन का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर की है. राखी विजान हम पांच शो और कई फिल्मों में काम कर चुकी है.

राखी विजान 90 के फेमस शो हम पांच में नज़र आई

राखी विजान कई फिल्मों और कॉमेडी शो में काम कर चुकी है, परन्तु उन्हें पहचान 90 के दशक महशूर शो हम पांच से मिली थी इस शो में राखी ने स्वीट का किरदार निभाना था, इस रोल में राखी को बेहद पसंद किया गया जिसके बाद राखी ने कई टीवी सीरियल और बहुत फिल्मों में काम किया लेकिन अब राखी विजान तारक मेहता के शो में दयाबेन का किरदार निभाने की इच्छा जाहिर किए है, और उन्होंने कहा कि कोई भी कलाकार दयाबेन नहीं बन सकती दयाबेन एक ही है, दरअसल दयाबेन अभी शो में नजर नहीं आ रही है, इसलिए किसी दूसरे कलाकार को मौका देना बेहद जरुरी है साथ में कहा की मैं दयाबेन के किरदार को निभाना बेहद पसंद करुँगी,

क्या मेकर्स राखी विजान को मौका देंगे: तारक मेहता का उल्टा चश्मा

दरअसल राखी विजान ने अपने तरफ से साफ कहा की मै तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन के किरदार को निभाना बेहद पसंद करती हु .अब मझे मौका मिलता है या नहीं वो आगे की बातें है परन्तु अभी तक शो में सस्पेंश बना हुआ है. क्योकि दिशा वकानी ने अभी तक शो में आने की कोई जानकारी नहीं दी है.

यह भी पढ़े :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सोनू दिखी हॉट अंदाज में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News