इस बॉलीवुड अभिनेत्री को “बेशर्म अभिनेत्री” के नाम से क्यों जाना जाता है?

इस बॉलीवुड अभिनेत्री को "बेशर्म अभिनेत्री" के नाम से क्यों जाना जाता है?

pallavi sharda movies :- बॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी शारदा को बेशरम अभिनेत्री कहा जाता है. वो आपको नीचे पता चलेगा बात दे पल्ल्वी ने अपनी एक्टिंग और बोल्ड फोटोज से हमेशा सुर्ख़ियों में रहती है. पल्ल्वी ने अपने बोल्ड फिगर और एक्टिंग से लोगों को दीवाना बनाया है. पल्लवी के वीडियो और फोटोज को फैंस बेहद पसंद करते है.

पल्लवी कुछ समय से फिल्मों से दूर है लेकिन अभिनेत्री सोशल मीडया पर एक्टिव रहती है. उनको पता है कि फैंस के बीच कैसे चर्चा में रहना है. पल्लवी शारदा की सोशल मिडिया पर काफी अच्छी फैन फोल्लोविंग है, और पल्लवी हमेशा फैंस के साथ में जुडी रहती है.

अभिनेत्री पल्लवी शारदा का जन्म आस्ट्रेलिया में हुआ था. उनकी माता का नाम डॉ. हेमा शारदा और उनके पिता का नाम डॉ. नलिनकांत शारदा है. जन्म के बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ्ट हो गया था. पल्लवी ने करियर बनाने के लिए सन 2010 में मेलबर्न से मुंबई शिफ्ट हो गई थी.

pallavi sharda movies

पल्लवी ने अपने करियर की शुरुआत उसी साल 2010 में आई फिल्म My Name is khan में एक रोल किया था. इसके बाद उन्होंने कई छोटे-बड़ी फ़िल्में और शो में काम किया पल्लवी ने “दस तोला, माइ नेम इज खान, हवाईजादा, बेशरम और बेगम जान में काम किया है. परन्तु ये फिल्में सुपरहिट नहीं हुई जिसके कारण शारदा का करियर रफ्तार नहीं पकड़ सका.

pallavi sharda movies list and Photos

पल्लवी शारदा को बॉलीवूड की बेशरम अभिनेत्री के नाम से जाना जाता हैं, क्योकि पल्लवी को यह नाम महशूर एक्टर रणबीर कपूर के साथ बेशरम फिल्म से मिला है.

pallavi sharda movies list

मार्च 2010 में शारदा को सिडनी में “मिस इंडिया आस्ट्रेलिया का ताज” पहनाया गया था. पल्लवी ने 2016 में आईपीएल मैच में एंकरिग करके लाखों लोगों का दिल जीता था.

यह भी पढ़े :- जसप्रीत बूमहरा की इन अभिनेत्रीयों में से कोई एक बनेंगी दुल्हन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News