नवलगढ़(झुंझुनूं): राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पिलानी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले पांच साल की मासूम से दुष्कर्म करने का मामले सुलझा ही है कि फिर एक झुंझुनूं(jhunjhunu news in hindi) के नवलगढ़ इलाके में एक ढाई साल की मासूम बच्ची से बलात्कार करने का मामला सामने आया है. इसमें आरोपी माँ के मामा (और बच्ची के नाना ) होने के कारण परिजनों ने पुलिस में मुकदमा दर्ज नहीं करवाया है. पुलिस को मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे. और पीड़ित परिवार को समझाइस की. जिसके बाद मासूम बच्चे के पिता ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया.
यह घटना रविवार (21 मार्च ) के दिन शाम को करीब तीन से चार के मध्य की बताई जा रही है. उस वक्त बच्ची घर में अकेली थी जिसके मौका पाकर आरोपी नाना ने वारदात को अंजाम दिया. लेकिन बच्चे के पैन होने के कारण रोने लगी. जिसकी आवाज सुनकर परिजन बाहर से अंदर भाग आई तो आरोपी को अश्लील हरकत में पाया. आरोपी घर का सदस्य होने के कारण और अपनी इज्जत के डर के कारण मामला दर्ज नहीं करवाया है. परन्तु पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली तो बिना समय गवाहे पुलिस मोके पर पहुंची.
गोप्य तरीके से केस की छानबीन की गई:
पुलिस कर्मचारियों ने इस मामले की जानकारी एसपी मनीष त्रिपाठी को दी. उसके बाद स्थानीय पुलिस ने सख्त एक्शन लिया. गोपनीयता तरीके से केस की छानबीन की जा रही है. आखिरकार पुलिस ने परिजनों से बात की तो जानकरी की पुस्टि हुई. पुलिस ने परिजनों को समझाया तो उसके बाद परिजनों ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया. एसपी ने बताया कि अगर परिजन केस दर्ज नहीं करवाते तो पुलिस अपने स्तर पर एफआईआर दर्ज करते. क्योकि मासूम के साथ अपराध तो हुआ है इंसाफ दिलाना हमारा कर्तव्य है
वारदात होने के बाद मासूम बच्ची की तबियत खराब हो गई. जिसे थाना अधिकारी के आदेश पर नवलगढ़ के अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहाँ पर बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की पुस्टि हुई. जिसके बाद बच्ची को इलाज के लिए जयपुर भेज दिया गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
केस की मॉनिटरिंग खुद एसपी ने की:- jhunjhunu news in hindi
केस की मॉनिटरिंग खुद एसपी मनीष त्रिपाठी(Manish tripathi )ने की. और उन्होंने अस्पताल पहुंचकर बच्ची के परिवार से मुलाकात की. इलाज के लिए बच्ची को जयपुर में भर्ती करवाया गया.
डीएसपी सतपालसिंह के नेतृत्व में आरोपी को देर शाम को कोर्ट में पेश किया गया. जहाँ पर कोर्ट ने आरोपी को 24 घंटों के पुलिस रिमांड पर भेजा है. पीड़ित बच्ची का परिवार चूरू जिले में रहता है. लेकिन परिवार की आर्थिक स्थिति ख़राब होने के कारण माँ नानी के घर मजदूरी करने आई हुई थी. वारदात के समय बच्चे के माता-पिता मजदूरी करने गई हुए थे
यह भी पढ़े :- झुंझुनू: मिट्टी के टीले के नीचे दबने से तीन बच्चों की मौत, एक घायल