ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स जीती, विरोधी कप्तान को बताया अपना गुरु

ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स जीती, विरोधी कप्तान को बताया अपना गुरु

आईपीएल:-(इंडियन प्रीमियर लीग) के 14वें सीजन के दूसरे मैच का हर कोई इंतजार कर रहे थे एक तरह थे .महेंद्र सिंह धोनी(MS dhoni ) की टीम चेन्नई सुपर किंग्स और दूसरी ओर युवा कप्तान ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स। यह मैच बहुत रोचक हुआ क्योंकि इस मैच में एक तरफ गुरू और दूसरी ओर चेले थे इस मैच को जीतने के लिए दोनों टीमों ने जमकर मेहनत की, लेकिन यह मैच युवा कप्तान ऋषभ पंत की टीम दिल्ली कैपिटल्स ले गई. लेकिन ऋषभ पंत ने अपने गुरू जी के सम्मान में जो शायरी पढ़ी उसने सबका दिल जीत लिया. दिल्ली कैपिटल्स टीम ने चेन्नई सुपर किंग को 7 विकेट से हराकर आगामी मैच में जगह बना ली है. टीम की तरफ से शिखर धवन ने 85 रन और पृथ्वी शॉ ने 72 रनों की धमाकेदार पारी खेली.

दिल्ली कैपिटल्स ने दर्ज की जीत –आईपीएल

कप्तान के तौर पर पहली बार जीत मिलने के बंद ऋषभ से जब हर्षा भोगले ने पूछा कि महिंद्रसिंह धोनी के साथ टॉस के लिए मैदान पर आना उनके बचपन के सपने का पूरा होने रहा. जवाब देते हुए ऋषभ पंत ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का बेहद स्पेशल मूवमेंट रहा कि आईपीएल में कप्तान के तौर पर मेरा पहला मैच और टॉस गुरु ( धोनी) के खिलाफ था। मैंने जिंदगी में उनसे बहुत कुछ सीखा है और जब भी मुझे कोई परेशानी आती थी, तो मैं उनके पास पहुंच जाता था. ऋषभ ने टीम को मिली जीत का श्रे गेंदबाजों को देते हुए बताया कि हमेशा ही बेहतरीन होता है जब आप जीत जाते हो. ऋषभ की टीम ने चेन्नई सुपर किंग को बढ़िया गेंदबाजी करते हुए 188 रनों पर रोक दिया.

ऋषभ पंत की टीम 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उनकी टीम से शॉ और धवन ने जबर्दस्त शुरुआत दी और दोनों खिलाड़ियों ने पावरप्ले के अंदर 65 रन बना लिये। किर्केटर शॉ ने अपनी फिफ्टी मात्र 27 गेंदों में पूरी की और टीम दिल्ली ने अपने 100 रन मात्र 10.1 ओवर में पूरे किए। शॉ लाजवाब परफॉर्मेंस में नजर आए और उन्होंने शुरुआत में चौकों की जमकर ठोंके।

आज का मैच आईपीएल

आज का मैच दो धमाकेदार टीमों के बीच में होने वाला है जिसमे एक टीम SRH (sunrisers hyderabad) और दूसरी तरफ KKR (Kolkata Knight Riders) है एक टीम के कप्तान David Warner और दूसरी टीम के कप्तान Eoin Morgan है आज का मैच 7.30 pm बजे शुरू होने वाला है.

यह भी पढ़े : – Virat kohali ने इंस्टाग्राम पर जड़ा शतक, बनाया नया रिकॉर्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ट्रेंडिंग खबरें

संबंधित समाचार

ताज़ा समाचार