Chittorgarh news today 19 वर्षीय युवती से दस से अधिक लोगों ने किया सामूहिक दुष्कर्म

Chittorgarh news today:- राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन थाना क्षेत्र में 19 वर्ष की लड़की का अपहरण कर गैंगरेप करने (kidnapping and rape) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. माता-पिता ने एसपी के समक्ष परिवाद दिया तब जाकर कपासन पुलिस थाने में केस दर्ज (FIR) किया गया. बताया जा रहा है कि आरोपियों
ने युवती का अपहरण 16 नवम्बर 2020 को किया था.

दस से अधिक लोगों पर केस दर्ज हुआ :-

युवती का अपहरण करके राशमी पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मुरोली, बेल्लारी, एकलिंग जी के एक होटल सहित कई स्थान पर लेजाया गया, जहां पर आरोपियों ने युवती के सामूहिक बलात्कार किया. मामले में राशमी पुलिस थाना क्षेत्र के सोमी निवासी रतनलाल यादव, पप्पू लाल यादव, लक्ष्मण यादव, लक्ष्मण अहीर, शांतीलाल, अर्जुन दरोगा, मुरोली निवासी देवीलाल अहीर राशमी थाने के सिपाही पप्पू लाल यादव , शिवलाल चौधरी, मोहनलाल सहित दो महिलाओं और तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया

कांस्टेबलों की भी जाँच कराई जाएगी:- chittorgarh news today hindi

इस मामले की छानबीन कपासन थाना के डिप्टी एसपी दलपत सिंह भाटीC(Dalpat bhatti) कर रहे हैं. इस केस में लगाए गए पुलिस कांस्टेबलों पर आरोप की थाना अधिकारियों के द्वारा जाँच करवाई जाए. दोषी पाए जाने पर पुलिस कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े :- सगे भतीजे ने जबरदस्ती Chachi के साथ किया बलात्कार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news

Categories

Popular posts