Aaj ki taaja khabren:- राजस्थान के नागौर जिले के रोल थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार(Shaming relationships) करने वाला मामला सामने आया है. यहां 12 साल की मासूम बच्ची जिसे अपना वीर मानती थी वही युवक 1 वर्ष तक उसके साथ बलात्कार (nagaur Rape news in hindi) करता रहा और इस बारे में किसी को बताने पर पीड़ित मासूम बच्ची को उसके भाई व माता-पिता को जान से मारने की धमकी (Threat) भी दी.
आरोपी युवक की ज्यादतियों से परेशान होकर आखिरकार मासूम बच्ची ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. यह बात जानकर माता-पिता युवक के खिलाफ आक्रोश में आ गए. परिजन बच्ची को बुधवार रात रोल थाने लेकर पहुंचे और आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. नाबालिग बच्ची के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक उनकी 12 वर्षीय बेटी का धर्म भाई (Religion brother) बना हुआ था. इसी रिश्ते की आड़ में उसका उनके घर भी आना-जाना लगा रहता था. आरोपी युवक ने एक दिन मौका पाकर उनकी 12 वर्षीय बेटी को डरा धमकाकर उसके साथ शरीरिक संबंध बना लिए. इसके बाद आरोपी युवक शिवनारायण (Shivnarayan) एक वर्ष तक जब भी मौका मिला, उसने नाबालिक बच्ची को डरा धमकाकर दुष्कर्म(Rape news in Nagaur) करता रहा.
यह भी पढ़े :– जयपुर में चलती कार में हुआ GangRape, 12 लोगों ने किया बलात्कार
शिवनारायण की ज्यादतियों से परेशान होकर परिजनों को बताई सच्चाई :- nagaur news in hindi
इस दौरान आरोपी युवक(Accused youth) ने पीड़िता को इस बारे में किसी को बताने पर उसके माता-पिता व भाई को जान से मारने की धमकी भी दी. इससे मासूम बच्ची डर गई और उसने किसी को कुछ नहीं बताया. आखिरकार मासूम बच्ची ने आरोपी शिवनारायण की ज्यादतियों से परेशान होकर परिजनों को आपबीती बताई. उसके बाद परिजन बच्ची को लेकर रोल पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी शिवनारायण के खिलाफ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. पुलिस ने मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है और केस की जाँच करनी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े :– 15 वर्षीय लड़की का kidnap कर होटल में Gangrape की घटना को अंजाम दिया