राजस्थान(unlock in rajasthan) में 8 जून तक जारी लॉकडाउन के बाद अब राज्य सरकार नई गाइडलाइन लाने की तैयारी में जुटी हुई है. कोविद-19 (Covid-19 ) के कम होते आंकड़ों के बीच राज्य सरकार ने 8 जून के बाद अनलॉक टू (Unlock news) की तैयारी पूरी कर ली है
आज शाम 7:30 बजे होने वाली मंत्री परिषद की बैठक में राज्य सरकार जनता को राहत प्रदान करने और कई पाबंदियों को हटाने को लेकर मंथन करेंगी. सूत्रों के मुताबिक नई गाइडलाइन के तहत छूट का दायरा और बढ़ाने की कोशिश की जाएगी. राजस्थान में अभी 8 जून प्रांत 5 बजे तक त्रि-स्तरीय जन अनुशासन मॉडिफाइड लॉकडाउन (Unlock in Rajasthan ) की गाइड लाइन लागू है. आज रात या कल तक अनलॉक-2 को लेकर राजस्थान सरकार नई गाइडलाइन जारी कर सकती है
अनलॉक-टू में मिल सकती है ये बड़ी छूटें
अनलॉक-2 की नई गाइडलाइन में फल-सब्जियों की दुकानें, बाजार, किराना की दुकानें और अन्य प्रतिष्ठानों को खोलने का समय प्रांत 11 से शाम 4 बजे तक किया जा सकता है. विशेषज्ञों ने भी मुख़्यमंत्री अशोक गहलोत को बाजारों को खोलने का समय सुबह 11 से शाम 4 बजे का सुझाव दिया था. अभी राशन और बाजार की दुकान खुलने का समय प्रांत 6 से 11 बजे तक का है. इसके अलावा दूध की डेयरियों का समय भी प्रांत 6 से शाम 7 बजे तक किया जा सकता है. नई गाइड लाइन में 10 जून से पब्लिक ट्रांसपोर्ट(Public Trasportl) भी शुरू करने की घोषणा हो सकती है. इनमें निजी वाहनों, रोडवेज बसें, बस, ट्रैक्टर, टेंपो को शर्तों के साथ शुरू करने पर भी मंथन किया जाएगा.
इन पर बरकरार रहेगी रोक:- unlock in rajasthan
अनलॉक-2 के तहत जहां कुछ कार्यों क्षेत्रों में राहत दी जाएगी तो वहीं कुछ चीजें ऐसी भी हैं. जिन पर रोक बरकरार रहेगी. विवाह से संबंधित किसी भी प्रकार के समारोह, बारात, डीजे एवं निकासी तथा प्रीतिभोज आदि की अनुमति नहीं होगी. राजनैतिक, सामाजिक, मनोरंजन, शैक्षणिक, खेल-कूद संबंधी, सांस्कृतिक एवं त्योहारों-मेलों, धार्मिक समारोह, जुलूस की अनुमति नहीं होगी.
थियेटर, स्विमिंग पूल्स/जिम, सिनेमा हॉल्स, पिकनिक स्पॉट/मनोरंजन पार्क और खेल मैदान भी अभी बंद रहेंगे. पूर्णत मॉल /शॉपिंग कॉम्पलेक्स को खोलने की अनुमति नहीं होगी. समस्त कोचिंग संस्थाएं/शैक्षणिक, लाईब्रेरीज भी बंद रहेंगे.
यह भी पढ़े :- कोटा में बढ़ रहे black fungus के मरीज, अलग वार्ड बनाए