प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra modi ) ने शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 152वीं जयंती पर उन्हें राजघाट पहुंचकर श्रद्धांजलि दी. इससे पहले प्रधानमंत्री ने कहा कि उनका जीवन व आदर्श देश की युवा पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा.
Pm मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी (बापू) को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि. पूज्य बापू का जीवन और आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा
जानकारी के मुताबिक है कि महात्मा गांधी (who is mahatma gandhi)का जन्म गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर दो अक्टूबर 1869 में हुआ था. अंग्रेजी हुकूमत से भारत देश को स्वतंत्र कराने की लड़ाई का उन्होंने नेतृत्व किया. अहिंसक विरोध का उनका सिखाया हुआ सबक वर्तमान समय में भी पूरी दुनिया में सम्मान के साथ याद किया जाता है.
केजरीवाल, ओम बिरला और सोनिया गांधी ने भी दी श्रद्धांजलि: महात्मा गांधी जयंती
आपको बता दें कि पीएम मोदी के अलावा केजरीवाल, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी ने भी राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. राजघाट पर सर्व-धर्म प्रार्थना का आयोजन किया है.
यह भी पढ़े:- Happy, Pm किसान योजन के तहत 8वीं किस्त 14 मई को जारी, नरेंद्र मोदी कल करके वीडियो कॉन्फ्रेंस