Aaj Ki Taaja Khabren

बदमाशों से परेशान हुई Police, अधिकारी ने कहा- हर घर में चोर हो गए

when-the-lover-was-not-allowed-to-meet-the-lover-together-killed-a-51-year-old-man

Rajasthan news today hindi:- देश में बढ़ते अपराध के ग्राफ में प्रदेश प्रथम स्थान पर आ गया है. जहां चोर और बदमाश रोजाना वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस उनके सामने बेबस खड़ी नजर आ रही है.

फ़िलहाल कुछ समय पहले ही मथुरा गेट थाना इलाके (Mathura Gate Thana Area) के मोरी चार बाग़ मोहल्ले(Mori Char bag) में कल रात चोरों ने लोगों पर हमला कर दिया था, पुलिस जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची लेकिन वहा के लोगों ने नाराजगी जताई.

इस पर एक पुलिस कर्मी राकेश कुमार ने बेतुका जवाब देते हुए कहा कि पहले राज्य में गिने-चुने चोर हुआ करते थे लेकिन अब छोटे-छोटे चोर हर घर में हो गए हैं. अब पुलिस किस-किस को पकड़े क्योंकि पहले की आबादी के मुकाबले अब आबादी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है जिसके चलते क्राइम भी बढ़ते जा रहे है यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

एएसपी का कहना:-rajasthan news today hindi


इस मामले पर ACP वन्दिता राणा(vandita Raaana) के मुताबिक, एक बदमाश ने मोहल्ले में चोरी करने की कोशिश, जिस पर लोगों में विरोध जताया तो चोर ने लोगों पर चाक़ू से हमला करने की कोशिश किए, जिस पर पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

स्थानीयों लोगों का कहना


स्थानीय लोगों ने जानकारी दी, कि मोहल्ले में आये दिन चोरियां हो रही है और कल देर रात को फिर बदमाशों ने मोहल्ले में चोरी करने की कोशिश किए. जब लोगों को बदमाशों का पता चला तो लोगों ने उनका विरोध किया जिस पर बदमाशों ने उनके पर चाकू और पत्थर फेंककर हमला किया.

यह भी पढ़े :- पीएम मोदी ने राजघाट पहुंचकर दी महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि और कहा ?

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News