women’s ODI player rankings 2022 : इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि के आईसीसी की ओर से जारी हुआ है . की लेटेस्ट वूमन वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में भारतीय कप्तान मिताली राज की परफॉर्मेंस में बेहतरीन सुधार हुआ है। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद सेमीफाइनल से बाहर होने के बाद भी मिताली ने महिला वनडे रैंकिंग में शानदार सुधार किया है।
वह अब रैंकिंग में छठे नंबर पर पहुंच गई हैं। मिताली के अब 686 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। वहीं भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना भी बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप-10 में अभी भी अपनी जगह बनाई हुई हैं और उनके 669 रेटिंग प्वाइंट्स हो गए हैं।
दक्षिण अफीका की बैटर लौरा वॉलवार्ट (Laura Wolvaardt) वनडे में नंबर वन बैटर बन गई हैं। अन्य टीमों की खिलाड़ियों में बल्लेबाजों की लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया एलीस हीली और उनकी हमवतन बेथ मूनी अपनी रैंकिंग से नीचे खिसक गई है। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
इंग्लैंड की नटाली शिवर दो स्थान ऊपर चढ़कर चौथे नंबर पर पहुंच गई हैं। दक्षिण अफ्रीका की बैटर वॉलवार्ट आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में टॉप में चल रही हैं। वह अब तक इस टूर्नामेंट में 433 रन बना चुकी हैं। साथ ही वह अब तक सात पारियों में पांच अर्धशतक जड़ चुकी हैं।
लेटेस्ट वूमन वनडे रैंकिंग | women’s ODI player rankings 2022
बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी में भी अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पांचवें नंबर पर पहुंच गई हैं। उनके अलावा दक्षिण अफ्रीका की शबनम इस्माइल एक स्थान की सुधार के साथ तीसरे नंबर पर आ गई हैं।
झूलन टॉप-10 में एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। झूलन के 663 रेटिंग अंक हैं। इंग्लैंड की सोफी एक्लेस्टन पहले और आस्ट्रेलिया की जेसन जोनासन दूसरे नंबर पर कायम हैं।