Aaj Ki Taaja Khabren

झालावाड़, शराबी दामाद की ससुराल में अचानक मौत, पत्नी ने बताई मौत की वजह

jhalawar news in hindi

Aaj ki taaja khabren:- प्रदेश के झालावाड़ जिले(jhalawar news in hindi) के उन्हेंल कस्बे मे देर शाम शराबी पति की ससुराल मे अचानक मौत हो जाने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, युवक ससुराल आया हुआ था जिसकी अचानक मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही उन्हेंल थाना पुलिस (Police) मौके पर पंहुचा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए नजदकी चौमहला अस्पताल की मोर्चरीघर में रखवाया है

ससुराल वालों ने दी जानकारी :- jhalawar news in hindi


सूत्रों के मुताबिक, उन्हेंल थाना पुलिस SHO भंवरसिंह गुर्जर (Bhanwar Singh gurjar) ने बताया कि मृतक युवक मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के डुंगरखेडी (Dungarkhedi ) गांव का निवासी बगदीराम लोहार अपने ससुराल उन्हेंल आया हुआ था और उसने ससुराल में आकर जमकर शराब पी थी. बगदीराम ने ससुराल में जमकर शराब व नशीले पदार्थों का भी सेवन किया था. बगदीराम की पत्नी खेत पर सोयाबीन काटने का काम कर रही थी तभी उसका पति शराब के नशे में वहा पर जाकर कपडा बिछाकर लेट गया. काफी समय बीत जाने के पश्चात भी नहीं उठा तो पत्नी ने उठाने की कोशिश किए फिर भी नहीं उठा तो परिजनों ने दामाद को अस्पताल लेकर गए जहा पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, मृतक बगदीराम के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया जाएगा पुलिस मामले की जाँच कर रही है.

यह भी पढ़े :- झालावाड़ के पनवाड़ा क्षेत्र में महिला से सामूहिक बलात्कार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News