अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम स्थिर होने के बावजूद भी भारत में तेल कंपनियां अपनी मनमानी कर रही है. दीपावली के पर्व से पहले पेट्रोल-डीज़ल की कीमत में वृदि से आम आदमी का बजट बिगड़ रहा है. पिछले 18 दिन से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में फिर से एक बार वृद्धि होने का दौर शुरू हो चुका है. आज 11 अक्टूबर को भी पेट्रोल 31 पैसे प्रति लीटर और डीजल 38 पैसे प्रति लीटर(petrol price today jaipur) की दर से बढ़ा है
18 दिनों में पेट्रोल 3 रुपए 41 पैसे और डीजल 4 रुपए 70 पैसे बढ़ा :- petrol price today jaipur
राजधानी जयपुर में पेट्रोल 111 रूपये का आकड़ा भी पार कर चूका है. आज जयपुर में पेट्रोल 111 रुपए 54 पैसे प्रति लीटर और डीजल 102 रुपए 69 पैसे के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. पिछले 18 दिन में पेट्रोल 3.41 रूपये और डीज़ल 4.70 पैसे चढ़ चुका है. पेट्रोल की दरों में वृद्धि का आलम जारी रहा तो जल्द ही पेट्रोल 115 रूपये का आकड़ा(petrol-diesel today price news) भी पार कर देगा. महामारी के दौर में तेल कम्पनियों की यह मार आम आदमी की कमर तोड़ने में लगी है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम 79 डॉलर प्रति बैरल के स्थिर है ऐसी स्थिति में भी पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृदि हो रही है. दरअसल केंद्रीय सरकार सेंट्रल एक्साइज(CIBI news) और राज्य सरकार वैट के रूप में पिछले 18 महीने में कई बार वृद्धि कर चुके हैं. लेकिन राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल में 2 फ़ीसदी की वैट में राहत आम जनता को दी थी परन्तु यह राहत “ऊंट के मुंह में जीरे” के समान रही. अब आम जनता उम्मीद कर रहे हैं कि केंद्रीय सरकार Central Board of Indirect Taxes and Customs में राहत दे तो कुछ डीजल-पेट्रोल के दामों में कमी आ सके.
यह भी पढ़े :- Delhi, Tata power डीडीएल ने जनता से अपील , नियंत्रित तरीकें से करे बिजली का उपयोग