कोरोना वैश्विक माहमारी :-भारत में कोवैक्स वैश्विक वैक्सीन शेयरिंग योजना के तहत मिलाने वाली वैक्सीन
में भारत को पहले चरण के टीकाकरण में बड़ी धनराशि की जरूरत होगी Corona Vaccine गठबंधन में
अनुसार भारत को पहले चरण में लगभग 103.11 अरब से 132 .57 अरब रूपये की जरूरत होगी
Corona vaccine:- भारत को प्रथम चरण के टीकाकरण के लिए बड़ी धनराशि की जरूरत होगी
भारत देश कोरोना माहमारी संकट के मामले में अमेरिका एक नंबर पर दूसरे नंबर भारत है भारत सरकार
का इरादा है की अगले 5 -6 महीनों के दौरान भारत के 30 करोड़ लोगों को खुराक देने का है. और सरकार
ने वैक्सीन में रूस की स्पुतनिक-V, एस्ट्राजेनेका, जायडस कैडिला और स्वदेशी भारत बायोटेक की वैक्सीन
को शामिल करने की संभावना बताई जा रही है. भारत सरकार को कोरोना वैक्सीन 20 -25 करोड़ डोज
कोवैक्स फैसिलिटी से मिलने पर सरकार को बाकि डोज के लिए 103.11 अरब रुपये खर्च करने होंगे
मंगलवार को हुए तीन दिवसीय बैठक की रिपोर्ट आना शेष है जानकारी के अनुसार, अगर भारत को
9.5-12.5 करोड़ रूपये की वैक्सीन की खुराक से कम मिलती है तो अतिरिक्त डोज खरीदने के लिए
सरकार को 132.57 अरब रुपए खर्च करने होगा .
यह भी पढ़े :- रेप के दोषियों को नपुंसक बनाने की सजा :- पाकिस्तान की ताजा खबर
103.11 अरब से 132.57 अरब रूपये की खर्च की रिपोर्ट
रॉयटर्स की तरफ से एक रिव्यु के डॉक्युमेंट्स में कहा गया है की भारत एक विशाल आबादी वाला देश है
जिसको टीकाकरण के लिए फंडिंग की चुनौती सामने है आपको बता दें कि WHO और गावी की तरफ से
कोवैक्स प्लान चलाया है | इसका प्रमुख उद्देश्य गरीब देशों को दवा और Corona Vaccine उपलब्ध
कराना है, भारत सरकार ने अभी तक टीकाकरण में होने वाले खर्च का अनुमान पेश नहीं किया है
परन्तु , इनका कहना है कि देश की जनसंख्या को सुरक्षित करने के लिए एक मुहैया चलाई जाएगी
और सरकार दानदाताओं, दवा कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय संगठनों से सपोर्ट पैकेज की बातचीत हो रही है|
यह भी पढ़े :- Rajasthani Traditional Dress