Pali news today: जेल से जमानत मिलते ही बनाया चोर गिरोह

Pali news today: जेल से जमानत मिलते ही बनाया चोर गिरोह

Pali news today:- पाली जिले के रॉयपुर पुलिस थाना में राज्य स्तरीय वाहन चोरो के गिरोहों (Vehicle thief gang) का खुलासा किया और तीन शीतिर चोरों का पर्दाफाश किया और उनको गिरफ्तार भी कर लिया गया है और इनके पास से पुलिस को 10 वाहन भी बरामद हुए इन 10 वाहन में से चोरी में 6 गाड़िया बोलेरो मिली है.

रायपुर पुलिस थाना के दवरा आदतन और विजय सिंह को संदिग्ध मानते उन पर नजर रखना शुरू किया और उनसे पूछताछ में पता चला की उनके साथ दो ओर साथी गाड़िया चुराने में मदद करते है इस गिरोह को पकडने के लिए पाली पुलिस ने सख्ती दिखाई और गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़े :-भारत ने युद्ध के लिए गोले-बारूद इकट्ठा करने के लिए दी अनुमति, भारत-चीन की ताजा खबर

Pali news today: जेल से निकलते ही शुरू किया चोरी

गिरोह के मुख्या विजय सिंह को 4 महीने पहले ही जेल से जमानत मिली थी. और बाहर आते ही चोरी करना शुरू कर दिया और अपने साथ में अपने दो और साथियो को इस में शामिल कर चोरी करता था इन गिरोह ने पाली जिले के अलावा अन्य शहरों में भी वाहन चोरी करने लगे अभी तक पाली के साथ , राजसमद (Rajsamand), अजमेर (Ajmer), जोधपुर (Jodhpur) और ब्यावर (Baewar) में भी वाहनों की की चोरी करते थे.

विजय सिंह के खिलाफ 12 से 15 मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस जल्द से जल्द इस गिरोह को पकड़ने में जुटी हुई है पुलिस ने सख्ती रखते हुए गिरोह को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया और अपना कर्तव्य पूरा किया.

यह भी पढ़े :-Corona vaccine : भारत इतने करोड़ खर्च करेगी प्रथम चरण में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News