31 हजार पदों के लिए होगी रीट परीक्षा : Reet latest news

cm ashok gehlot coronavirus news in hindi

Reet latest news: कांग्रेस सरकार के दो साल पुरे होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 31 हजार थर्ड ग्रेड शिक्षकों के पदों के लिए रीट भर्ती के आयोजन के लिए तिथि की घोषणा कर दी . राज्य सरकार ने बताया की 25 अप्रैल को परीक्षा आयोजित करवाई जाएंगी. लगभग 10 लाख से अधिक विधार्थी को इस भर्ती का इंतजार था. सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर राज्य सरकर ने बेरोजगारों विधार्थीओ को तोहफा दिया हैं. इससे कुछ दिनों पहले शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने भी भर्ती करने के बारे में संकेत दिए थे |

Reet Latest News 2025 in Hindi

सरकार ने साथ ही अब आयोजित होने वाली रीट(reet) शिक्षक भर्ती परीक्षा में पासिंग मार्क्स को लेकर भी शिक्षा मंत्री ने लाखों बेरोजगारों को बड़ी राहत दी है,जिसके तहत अब एससी, एमबीसी, एसटी, दिव्यांग, ईडब्ल्यूएस, भूतपूर्व सैनिक, ओबीसी, विधवा और परित्यक्ता विधार्थी को पासिंग मार्क्स में 5 से लेकर 20 फीसदी तक छोड़ दी जाएगी |

जो विधार्थी अध्यापक बनने का सपना देख रहे थे अब उनको वर्गों के अनुसार ही पासिंग मार्क्स में छूट देने के आदेश जारी किए गये हैं | पहले रीट की परीक्षा में सभी वर्गों को परीक्षा में 60 फीसदी अंक लाना अनिवार्यता था, तो वहीं सहरिया जनजाति के विधार्थी को 36 फीसदी अनिवार्यता रखी गई है | सरकार ने कहा की टीएसपी क्षेत्रों में 60 फीसदी की अनिवार्यता होने से लंबे समय से पद खाली चल रहे है, जिसके चलते विधार्थी लगातार मांग उठ रहे थे |

ये खबर भी जरुर देखे = जेल से जमानत मिलते ही बनाया चोर गिरोह

ये भी देखे = बुटीक कैसे शुरू करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News