बॉलीवुड के एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा(sidharth malhotra gf) आडवाणी भले ही अपने रोमांस को छुपाये हुए हैं कि लवबर्ड्स इस दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने की प्लानिंग कर रहे हैं और बॉलीवुड गलियारों में ये भी एक दोस्त के साथ मस्ती करते है कि कपल चंडीगढ़ में मैरिज वेन्यू ढूंढ रहा है और सिद्धार्थ और कियारा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा खुशियों में बन रहते हैं
चंडीगढ़ में कपल ने लग्जरी प्रॉपर्टी -“द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स से कॉन्टेक्ट किय “
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा पिछले एक महीने से वेडिंग वेन्यू तलास कर रहे है इस कपल ने लग्जरी प्रॉपर्टी – द ओबेरॉय सुखविलास स्पा एंड रिसॉर्ट्स से कॉन्टेक्ट किया है. चंडीगढ़ की ये आलीशान प्रॉपर्टी का वही लोकेशन है, जहां पर राजकुमार राव और पत्रलेखा ने शादी की थी
पहले गोवा में थी शादी करने की प्लानिंग
रिपोर्ट के मुताबिक जानकारी मिली है कि ये जोड़ी वेडिंग डेस्टिनेशन को गोवा में बदलने के बारे में भी सोच रही है। लेकिन सिद्धार्थ के बिग-फैट पंजाबी परिवार को देखते हुए गोवा में शादी की प्लानिंग को कैंसिल कर दिया और पहले यह कहा जा रहा था
सिद्धार्थ और कियारा(sidharth malhotra gf) दोनों अभी के लिए चीजों को छुपा कर रखना चाहते हैं. लेकिन पहले से ही अपनी शादी और मुंबई में सितारों से भरे रिसेप्शन की तैयारी में लग रहे थे. हमेशा की तरह कियारा और सिड के मेंटर (करण जौहर) दोनों ही इस Big-Fat Bollywood वेडिंग का चार्ज लीड कर सकते हैं।
दोनों चंडीगढ़ या गोवा में शादी के लोकेशन ढूंढ रहे हैं। लेकिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी लव बर्ड्स की शादी वाकई हो रही है। कब और कहां अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है तो दोनों चंडीगढ़ और गोवा में शादी के लिए शानदार लोकेशन ढूंढ रहे थे।
सिद्धार्थ और (sidharth malhotra gf)कियारा की साथ में फिल्में
इन सबके बीच की बात की जाये तो सिद्धार्थ ने हाल ही में रकुल प्रित सिंह और अजय देवगन के साथ ‘गॉड’ में गैजेट, को बैटरी और जुलाब रिस्फोश किया। वहीं उनकी साथ में फिल्में ‘’Mission Majnu’ योद्धा और रोहित शेट्टी की वेब सीरीज है जो दूसरी और कियारा आडवाणी Story of Truth ‘गोविंदा नाम मेरा’ और ‘आरसी 15’ में दिखाई देंगी
इस खबर को जरुरु देखें > 6 साल के मासूम को गला घोंटकर मारा
इस पोस्ट को जरुरु पढ़े > Top 5 Best Sewing Tips for Beginners