जोधपुर में महज 12 साल की बच्ची बनी माँ – Jodhpur news today

जोधपुर में महज 12 साल की बच्ची बनी माँ - Jodhpur news today

Jodhpur news today: जोधपुर( Jodhpur) जिले के भोपालगढ़ तहसील में महज 12 साल की बच्ची ने एक बच्ची को जन्म दिया है न केवल डॉ. हैरान है बल्कि परिजन भी हैरान हुए है डॉ ने बताया की नाबालिक लड़की की उम्र महज 12 वर्ष है और हॉस्पिटल में नाबालिक(Minor girl) बच्ची ने एक बच्ची को जन्म भी दिया .

जब हैरान करने वाली इस घटना का पुलिस को पता चला तो पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया जो लगभग बच्ची से एक से डेड साल से उसका शोषण कर रहा था. परिजनों का कहना है की उन्हें भी इस घटना का कुछ भी पता नहीं था, जब बच्ची के पेट में दर्द शुरू हुआ तो उसे अस्पताल लेजाया गया उसके बाद इस घटना का पता चला है जिसके बाद उसके हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.

भोपालगढ़ थाना के CO कर रहे है घटना की जाँच : Jodhpur news today

जब परिजनों से पूछताछ हुई तो पता चला की बच्ची के पेट में दर्द हुआ तो उसे हॉस्पिटल लेजाया गया उसके बाद बच्ची का सोनोग्राफी हुआ तो उसके गर्भवती होने की सुचना मिली उसके बाद बच्ची ने अगले दिन बच्ची को जन्म दिया. जिसके बाद भोपालगढ़ के खेड़ापा पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ . इस केस को भोपालगढ़ के सीओ(CO) धर्मेंद्र डूकिया जाँच कर रहे है.

यह मामला राजस्थान के जोधपुर (Jodhpur news today) जिले के भोपालगढ़ तहसील का हैं जहा पर महज 12 वर्ष की बच्ची माँ बनी है लेकिन यह घटना सुकर सभी लोग हैरान है पुलिस ने बताया की बच्ची से दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार कर लिया गया है. और आरोपी 2 बच्चों का पिता है करीब आरोपी डेड साल से बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था पुलिस उसके पूछताछ कर रही है.

यह भी पढ़े :- Pali news today:जेल से जमानत मिलते ही बनाया चोर गिरोह

यह भी पढ़े :- How to make face mask at home

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News