Baran news today :- राजस्था(Rajastha) के बारा(baran news) जिले के अंता गांव(anta gav) से दुष्कर्म का मामला सामने आया है जिसमे पीड़िता को नशीले पर्दाथ पीला कर दुष्कर्म किया आरोपी के खिलाफ पीड़िता ने केस दर्ज करवा दिया है और पुलिस के आला अधिकारी इस केस की जाँच कर रहे है जल्द ही आरोपी पकड़ा जाएगा
पीड़िता के बयान पर केस दर्ज हुआ :- Baran news today
बारा(baran news) पुलिस थाना ने बताया की पीड़िता के बयाना पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पीड़िता ने बयान दिया की मेरे भाई का दोस्त मुझे भाई का एक्सीडेंट(Accident) होने की खबर बता कर लेगया और बीच में ढाबे पर नशीला पर्दाथ पीला कर एक कमरे में लेजाकर मेरा साथ दुष्कर्म(Rape) किया उसके बाद अगले दिन मुझे मांगरोल नहर(Mangoral) के पास छोड़कर भाग निकला पीड़िता ने बताया की आरोपी मेरे भाई के साथ में ट्रैक्टर चलाने का कार्य करता है
जिसके कारण उसके साथ गई इस घटना के बाद पीड़िता का रो-रोकर बुरा हल हो गया पीड़िता ने अपने परिजनों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद परिजनों में आक्रोश फैल गया जिसके बाद
पीड़िता और परिजनों ने मिलकर दुष्कर्म(Rape News) का मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस(Police) केस की छानबीन में जुटी हुई है जल्द से जल्द आरोपी की तलाश करने की कोशिश की जा रही है पीड़िता को भाई का दोस्त कभी-कभी जांदे इशारे भी करता था पुलिस थाना प्रभारी लश्मीनारायण मीणा ने परिवार को सांत्वना देते हुए बताया की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
और आरोपी के पकड़े जाने के बाद आरोपी और पीड़िता का मेडिकल मुआयना करना होगा
यह भी पढ़े :- घर बुलाकर किया गंदा काम, लाखों रूपये भी ऐंठे जाने…
यह भी पढ़े :- Rajasthani Traditional Dress