jaipur news in hindi:-जयपुर जिले के विश्वकर्मा थाना(Vishwakarma Police) क्षेत्र में लोहे के पाइप से मारने पर मुकदमा दर्ज हुआ है विश्वकर्मा थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई फैक्ट्री के मजदूरों ने विश्वकर्मा थाना (Jaipur Crime)में सूचना दी और पुलिस(Police) मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इस घटना को दो दिन बीत चुके है परन्तु अभी तक मरने वाले युवक की पहचान नहीं हुई लेकिन पुलिस ने आज युवक की पहचना कर ली है पुलिस केस की सख्ती से जाँच कर रही है जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होगा
पुलिस ने फैक्ट्री के मजदूरों से पूछताछ की :- jaipur news in hindi
जयपुर की ताजा खबर, पुलिस ने बताया की मरने वाला युवक संजीव कुमार जो यूपी का रहने वाला था विश्वकर्मा थाना अधिकारी मांगीलाल बिशनोई(Mangilal bishanoi) के बताया की फैक्ट्री के मजदूरों से पूछताछ में पता चला की फैक्ट्री मालिक के भाई ब्रजराज सिंह और संजीव कुमार के बीच में कुछ दिनों से झगड़े हो रहे थे
जिसके बाद ब्रजराज सिंह ने लोहे के डंडे से संजीव कुमार की हत्या(Murder) कर दी और इस बयान पर आरोपी ब्रजराज के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसके बाद लगातार पुलिस उसकी तलाश
कर रही है
पुलिस को ताजा खबरों से पता चला की आरोपी हत्या करने के बाद से ही घर नहीं गया है और परिजनों को इस बारे में कुछ पता नहीं है पुलिस ने शव को SMS अस्पताल (सवाई मानसिंह अस्पताल ) में रखवाया गया है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए पुलिस फैक्ट्री के मालिक से पूछताछ कर रही लेकिन कुछ भी बता नहीं चला है।
यह भी पढ़े :- महाराष्ट्र, दस नवजात शिशु जिन्दा जले जानिये ….
यह भी पढ़े :- एक्सीडेंट बताकर ढाबे पर लेजाकर किया गंदा काम बारा जानिये…..