Aaj Ki Taaja Khabren

जयपुर में तांडव वेब सीरीज पर जमकर विरोध

तांडव वेब सीरीज news

तांडव वेब सीरीज के खिलाफ यूपी के लोगों वरोध कर रहे है उसी के साथ जयपुर सिटी में भी विरोध किया जा रहा है जो अमेजन प्राइम पर रिलीज की गई है जयपुर की करणी सेना ने इस वेब सीरीज का आज जमकर विरोध किया है पिछले दिन करणी सेना ने तांडव वेब सीरीज को प्रतिबंधित करने के साथ निर्माता के खिलाफ कारवाही करने की गुहार लगाई थी इस सीरीज के खिलाफ केस भी दर्ज करवाया जा चूका है करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह के नेतृत्व में 22 गोदाम पर वेब सीरीज का पोस्टर जला कर विरोध किया गया और इन सब पर जल्द ही कारवाही की जानी चाहिए

करणी सेना के अध्यक्ष ने बताया हिन्दू देवताओं का अपमान :- तांडव वेब सीरीज


करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया की तांडव वेब सीरीज(tandav web series) में हिन्दू देवताओं का अपमान किया गया है इस वेब सीरीज के कलाकरों एवं निर्माता के खिलाफ करवाई होने चाहिए इस प्रकार माफ़ी मांगने से कुछ नहीं होगा इसी बीच में बंगाल के टीएससी नेता ने अपने आपको अकबर बताते हुए जोधाबाई के खिलाफ बयान पर भी सुखदेव के नेतृत्व पर विरोध जताया करणी सेना ने अपने 100 कार्यकर्ताओं के साथ सुबह 11 बजे से जयपुर सिटी के 22 गोदाम सर्किल पहुंचकर नारेबाजी और वरोध प्रदर्शन किया और इस सीरीज के कलाकरों हिमांशु कृष्ण महरा, सैफली खान और निर्माता अब्बाश जफर के खिलाफ धार्मिक भावना को ठेस पहुंची है सुखदेव सिंह करणी सेना के अध्यक्ष ने कहा की वेब सीरीज के कुछ सीनों में भोले नाथ और श्री राम का मजाक बनाया गया है

इस सीरीज से जातिगत और महिलाओं का अपमान भी हुआ है और करणी सेना ने इसके खिलाफ साइबर ठाणे में रिपोर्ट दर्ज कारवाही दी है इस पर जल्द कारवाही की जानी चाहिए


बंगाल के टीएससी नेता मदन मित्रा ने कहा की मुझे अब सब लव जिहाद मत सिखाओ मुझे सब पता है मेरे घर में जोधाबाई रहा करती है इस बयान पर करणी सेना ने विरोध जताया और सार्वजानिक स्थान पर माफ़ी मांगने की बात जताई है

यह भी पढ़े:- पति ने खुद दोस्तों को भी करवाया पत्नी से बलात्कार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News