Aaj Ki Taaja Khabren

जोधपुर: ट्रैन में आधा दर्जन से ज्यादा यात्रियों से लूट की वारदात

जोधपुर की ताजा खबर robbery in train

जोधपुर की आज की ताज़ा खबरें :- तेलंगाना के सिकन्दराबाद से जोधपुर लौट रही है सिकन्दराबाद-हिसार एक्सप्रेस ट्रेन में शुक्रवार रात को चोरों ने लूट की बड़ी वारदात(robbery in train) को अंजाम दिया यात्रियों को मारने की धमकी देकर लूट भागे यात्रियों ने मारवाड़ जंक्शन पर जमकर हंगामा किया और चोरों को पकड़ने की मांग किए एवं लुटरों के खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई और लुटरो को जल्द पकडने की गुहार जताई

यात्रियों ने बताई सचाई :- जोधपुर की ताजा खबर


ट्रैन आज सुबह सिकन्दराबाद से जोधपुर लोट रही थी उसी दौरान यात्री गहरी नींद में थे जिसके कारण लुटरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और टीटी ने बताया की ट्रैन सुबह आबूरोड से निकली उसकी दौरान ट्रैन पर किसी ने पथराव किया तो ट्रैन की गति धीमी किए उसी दौरान चोरों ने ट्रैन में प्रवेश किया और लुटेरों ने एसी कोच को निशाना बनाया लेकिन यात्रियों ने बताया की हमने कोई पथराव की आवाज नहीं सुनी और लुटरें पहले से ही ट्रैन में मौजूद थे लुटरों ने मारने धमकी देकर सारा सामान लूट ले गए एक महिला ने बताया की उसके पर्स में 40 से 42 हजार रूपये और फोन, आधार कार्ड, सोने की ईयररिंग्स के साथ कुछ अन्य सामान भी मौजूद थे

जानकारी के मुताबिक पांच से छ यात्रियों से चोरों ने सामान लुटा और लुटरे मारवाड़ जक्शन से पहले ही ट्रैन से भाग निकले चोरो के जाने के बाद ट्रैन में हंगामा मच गया और यात्रियों ने टीटी के खिलाफ विरोध प्रदशर्न किया और यात्रियों ने रेल मंत्री को ट्वीट कर इस घटना के बारे में बताया और जल्द से जल्द लुटेरों को गिरफ्तार करने की मांग जताई लुटरो के खिलाफ यात्रियों ने मुकदमा दर्ज करवाया एवं अधिकारी के अश्वशान पर यात्री शांत हुए और केस की छानबीन की जा रही है

यह भी पढ़े :- कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News