31 बार कोरोना पॉजिटिव महिला – Rajasthan bharatpur news

31 बार कोरोना पॉजिटिव महिला - Rajasthan bharatpur news

Rajasthan bharatpur news: राजस्थान प्रदेश के भरतपुर संभाग के आरबीएम हॉस्पिटल (RBM Hospital) में अब एक भी कोविद का संक्रमित मरीज नहीं मिल रहा है, परन्तु अपना घर आश्रम की एक महिला 5 महीने से कोरोना वायरल का दर्द झेल रही है. आरबीएम अस्पताल में इस महिला की लगभग 31 बार कोरोना टेस्ट किया जा चूका है लेकिन हर बार कोरोना पॉजिटिव पाई जाती है.

डॉकटरों के लिए यह महिला का पॉजिटव मिलना पहेली बनी हुई है और अपना घर आश्रम के अध्यक्ष ने तह किया है अब इस महिला को जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल (SMS hospital ) में इलाज करवाया जाएगा.

महिला का 31 बार हो चूका टेस्ट:- rajasthan bharatpur news

डॉक्टर भारद्वाज ने बताया की अपना घर आश्रम में रह रही शारदा की 31 बार कोरोना टेस्ट किया जा चूका है परन्तु हर पॉजिटिव पाई जा रही है, शारदा को हर प्रकार का इलाज होम्योपैथिक,एलोपैथिक और आयुर्वेर्दिक इलाज दिया जा चूका है .लेकिन महिला का शरीर एकदम स्वस्थ है किसी प्रकार की दिकत नहीं है.

डॉक्टरों ने बताया शारदा पांच महीनों से क्वारेंटाइन सेंटर में

डॉक्टरों ने बताया की शारदा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही उसे आइसोलेशन में रखा गया है चिकित्सकों ने रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद नॉर्मल व्यक्ति के साथ रह सकती है इससे पहले उसे आइसोलेशन ने रहना होगा.

rajasthan bharatpur news के मुताबिक भरतपुर जिले के अस्पताल में एक भी कोरोना पॉजिटिव नहीं है, परन्तु आश्रम में इस महिला की रिपोर्ट नेगिटिव नहीं आने के कारण डॉक्टरों की चिंता बढ़ गई है, और चिकित्सको ने बताया की कोरोना पॉजिटिव को दस से चोहड़ा दिन के लिए क्वारेंटाइन रखा जाता है. सभी मरीज लगभग ठीक हो जाते है लेकिन इस सब के वावजूद भी शारदा की रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है. अपना घर आश्रम के अध्यक्ष ने जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भेजने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े :- कोरोना वैक्सीन बनाने वाले सीरम इंस्टीट्यूट में लगी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News