IPL 2023 जब मैदान पर पहले विराट कोहली और नीवन उल हक और फिर बाद में कोहली और गौतम गंभीर के बीच मे बहस हो गई। इन मोमेंट्स को देखकर हर व्यक्ति हैरान था। इनके इस तरह के व्यवहार की उम्मीद नहीं की जा सकती है।
विराट कोहली , गौतम और नवीन उल हक पर इस बरताव के लिए जुर्माना लगाया गया है।
कोहली और जायंट्स के कोच गौतम गंभीर पर मैच फीस का 100% जुर्माना लगाया गया है, जबकि नवीन पर मैच फीस का 50% जुर्माना लगा है।
इससे पहले कोहली और गौतम गंभीर पहली बार 2013 में आमने-सामने भिड़े थे।
अमित मिश्रा जो जिनको क्रिकेट जगत मे मिश्रा जी भी कहा जाता है। दिल्ली में विराट कोहली और गौतम गंभीर के साथी ही रहे और अमित मिश्रा दोनों के करीबी माने जाते हैं। कोहली के साथ बचपन मे उन्होंने क्रिकेट खेली और गौतम गंभीर उन्हें काफी ज्यादा पसंद करते हैं। जब विराट और नवीन आमने-सामने थे तब भी मिश्रा कोहली को समझाते हुए नजर आए और पहले जब कोहली और गौतम गंभीर 2013 मे जब आमने सामने थे तब रजत भाटिया ने इन दोनों के विवाद मे बीच बचाव किया था
इस मैच मे लो स्कोरिंग मुकाबले में बैंगलोर ने लखनऊ को 18 रनों से हरा दिया। बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी कर 126 रन का जवाबी स्कोर खड़ा किया फिर बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम 108 रनों पर सिमट गई।