Cyclone Biparjoy:गुजरात में चक्रवात बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. बिपरजॉय के टकराने से पहले IMD ने अगले 48 घंटे के लिए RED ALERT जारी कर दिया है. आशंका है कि अरब सागर से आ रहा ये चक्रवात कुछ दिनों में गुजरात में लैंडफॉल करेगा. यह तूफान भयंकर रूप ले सकता है जिसका हाई अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है. गुजरात के द्वारका के तटीय इलाकों पर तूफानी हवाओं के साथ समंदर में ऊंची ऊंची लहरें उठ रही हैं. यही वजह है कि तटीय इलाकों को पूरी तरह से खाली करा लिया गया है.
गुजरात से टकराने में सिर्फ एक दिन
अरब सागर में उठा बिपरजॉय के गुजरात से टकराने में सिर्फ एक दिन शेष है. 15 जून की शाम तक ये कच्छ जिले के जखौ पोर्ट से टकराएगा. इस दौरान 150 KM/h की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. महातूफान जो देश के 3 राज्यों के लिए एक बड़ा खतरा बनकर आगे बढ़ रहा है.गुजरात की ओर बढ़ता तूफान बिपरजॉय पोरबंदर से 275 km दूर है . ये कच्छ के तटव्रती इलाकों से 15 जून की शाम तक टकराएगा
वहीं, गुजरात और मुंबई के समुंद्री इलाकों में भारी बारिश हो रही है। तेज हवाओ और ऊंची लहरों के चलते अब तक 9 लोगों की मौत की जानकारी है। वहीं, गुजरात सरकार ने कच्छऔर सौराष्ट्र में समुद्र तट से 10 km की सीमा में सात जिलों से 37 हजार से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकालकर शेल्टर होम में भेजा है।
यह भी पढ़े:- गैंगस्टर पपला गुर्जर इस लड़की के साथ कोल्हापुर से गिरफ्तार
गुजरात के द्वारका से 290 किमी दूर है तूफान(Cyclone Biparjoy)
IMD के बुधवार सुबह 8:30 बजे के सूचना के मुताबिक, तूफान 8 KM/h की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम में आगे बढ़ रहा है
25 साल में जून में गुजरात से टकराने वाला पहला चक्रवात
Biparjoy पिछले 25 साल में जून महीने में गुजरात के तट से टकराने वाला पहला चक्रवात होगा। इससे पहले 9 जून 1998 को एक चक्रवात गुजरात के तट से टकराया था। तब पोरबंदर के पास 166 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से हवा चली थी।
बीते 58 साल की बात करें तो 1965 से 2022 के बीच अरब सागर के ऊपर से तेरह चक्रवात उठे। इनमें से 2 गुजरात के तट पर टकराए। एक-एक महाराष्ट्र पाकिस्तान,तीन ओमान और यमन और 6 समुद्र के ऊपर कमजोर पड़ गए।
इसे भी अवश्य पढ़ें > Top 10 Bridal Wedding Lehenga Designs