करणी सेना के अध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi Murder की गोली मारकर हत्या

करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या Sukhdev Singh Gogamedi Murder

Sukhdev Singh Gogamedi Murder: राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया । श्यामनगर इलाके में कुछ लोगों ने फायरिंग की थी । इस दौरान Sukhdev Singh Gogamedi को गोली लगी । उन्हें तत्काल मानसरोवर स्थित मेट्रो मास अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

Sukhdev Singh Gogamedi इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

जयपुर राजस्थान की राजधानी जयपुर में मंगलवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेशाध्यक्ष Sukhdev Singh Gogamedi की हत्या कर दी गई । सुखदेव सिंह को श्यामनगर में उनके घर के बाहर गोली मारी गई थी । तब वो घर के बाहर खड़े थे । दो युवक स्कूटर पर सवार होकर वहां आए और गोली मार कर वहां से फरार हो गए ।

इस फायरिंग में Sukhdev Singh Gogamedi को दो गोलियां लगी । उन्हें तत्काल मानसरोवर स्थित मेट्रो अस्पताल में पहुंचाया गया । डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया और कुछ देर बाद ही इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया ।


अजीत सिंह पर भी हमला | Sukhdev Singh Gogamedi Murder news


गंभीर रूप से हुए घायल सुखदेव सिंह पर फायरिंग के दौरान वहां मौजूद अजीत सिंह भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं । उधर, फायरिंग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है । आसपास के सभी प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई है । cctv फुटेज खंगाले जा रहे हैं ।

स्कूटर सवार 2 बदमाशों की तलाश श्याम नगर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है । पुलिस को स्कूटर सवार दो बदमाशों की तलाश है । दोपहर करीब 1:45pm इन बदमाशों ने ही सुखदेव सिंह पर गोलियां बरसाई थीं । राजधानी में चुनाव सरगर्मियों के बीच मंगलवार को इस आपराधिक घटना ने सबको चौंका दिया है । वहीं पुलिस मामले का जल्द खुलासा करने के लिए cctv फुटेज खंगालते हुए हाथपैर मार रही है ।


Sukhdev Singh Gogamedi Murder | अंतिम वीडियो में क्या कहा था?


Sukhdev Singh Gogamedi की दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या को लेकर राजपूत समाज में खास रोष है । उनके घर और अस्पताल में लोगों का तांता लग गया है । इसी बीच फेसबुक पर पोस्ट उनका अंतिम वीडियो वायरल हो रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News