फेसबुक पर हुआ प्यार उड़ीसा से भगा ले गया लड़की- Dausa news in hindi

फेसबुक पर हुआ प्यार उड़ीसा से भगा ले गया लड़की- Dausa news in hindi

Dausa news in hindi: दौसा जिले के एक युवक ने फेसबुक पर फ्रेंडशिप कर नाबालिक लड़की को अपने प्रेम (Love trap news) जाल में फसा लिया और उसे अपने घर उड़ीसा से भगा ले आया, और नाबालिक लड़की को भगा कर दौसा ले आया .जब परिजनों को इस घटना के बारे में पता चला तो परिजनों ने उड़ीसा के पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई .उड़ीसा पुलिस ने लड़की के फ़ोन को ट्रेस कर आरोपी सुरेंद्र मेहरा को दौसा (dausa news in hindi) के कोतवाली पुलिस की सहयता से आरोपी को गिरफ्तार किया गया और नाबालिक लड़की को पुलिस की सुरक्षा में लिया गया.

पूरा मामला क्या है – dausa news in hindi

पुलिस को पूछताछ में पता चला की आरोपी सुरेंद्र उड़ीशा की रहने वाली लड़की को अपने प्रेम जाल में फसा का शादी करने की कोशिश में था, जिसे पुलिस ने समय रहते लड़की को बचा लिया गया आज-कल सोसल मिडिया से क्राइम बढ़ता जा रहा है. लेकिन सोचने की बात है दौसा का रहने वाला और उड़ीसा की रहने वाली लड़की की प्रेम कहानी पुलिस के लिए उलझन बन गई थी.

जानकारी के मुताबिक आरोपी सुरेंद्र मेहरा दौसा (dausa news in hindi) के बावदीप गांव का रहने वाला है जिसने उड़ीसा की नाबलिक लड़की को फेसबुक के मध्य से मैसेज करना शुरू किया और धीर-धीरे प्रेम होने लगा और प्रेम इतना हो गया की लड़का-लड़की मिलने की बात कहने लगे और सुरेंद्र लड़की से मिलने उड़ीसा पहुंच गया और उसे वहा से भगा ले आया 15 जनवरी को सुरेंद्र लड़की को लेकर दौसा आ चुका था.

जब लड़की घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उड़ीसा के पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया जिसके बाद उड़ीसा पुलिस सख्ती में आई और लड़की की तलाश शुरू कर दी. लड़की का फोन ट्रेस कर उनका पता लगाया गया जो दौसा पहुंच चुकी थी उसके बाद उड़ीसा पुलिस ने दौसा (dausa news today) पुलिस को इसकी जानकारी दी और आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़े:- जयपुर से दौसा जाने वाली कार पलटी एक दर्जन लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News