Aaj Ki Taaja Khabren

पति और उनके दोस्तों ने मिलकर पत्नी से किया गैंगरपे

जयपुर की ताजा खबरें jaipur news

Kota news hindi:- कोटा जिले में पति अपने दोस्तों संग मिलकर अपनी ही पत्नी से बलातकार करने का मामला सामने आया है पति दोस्तों से मिलकर पहले पत्नी का अपहरण किया उसके बाद सबने दुष्कर्म(Gang Rape) किया पीड़िता ने पति एवं उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है

पीड़िता के बयान पर मुकदमा दर्ज हुआ :-


पीड़िता ने पुलिस को बताया की उसकी शादी 2016 में महावीर नगर कोटा(kota news today) के रहने वाले युवक से हुई थी शादी के कुछ सालों बाद पता चला की मेरी पति की पहले एक ओर शादी हो चुकी है जिसका 7 साल का एक बच्चा भी है जोधपुर कोर्ट(Jodhpur News) का नोटिस देखकर मैंने फैसला किया की मैं ससुराल छोड़कर अपने पीहर रहने लगी और कोटा में फिर किसी काम से वापस आई काम पूरा होने बाद वापस जाने के लिए बस स्टैंड पर खड़ी थी (

उसी समय मेरे पति और उनके दोस्त जिन्हें वो मजिस्ट्रेट और वकील कहकर बुलाते थे गाड़ी लेकर आए और मुझे जबरदस्ती गाड़ी में बैठाकर शराब पिलाने की कोशिश करने लगे जिसके बाद सबने गाड़ी में ही मेरे साथ दुष्कर्म किया उसके बाद किसी सुनसान जगह छोड़कर फरार हो गये

पुलिस का इस केस के बारे में कहना :- Kota news hindi


विज्ञान नगर पुलिस थाना ने बताया की पीड़िता के बयान पर आरोपी पति और उसके साथियों के खिलाफ धारा 323, 354, 376, और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया किया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है पुलिस को पीड़िता से पूछताछ में बताया चला की आरोपी पति और उसके दोस्तों ने जमकर शराब पी रखी थी और मुझे भी जबरन शराब पिला कर मेरे साथ दुष्कर्म किया था पुलिस ने पीड़िता को आश्वाशन देते हुए कहा की आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा

यह भी पढ़े :- पति ने खुद दोस्तों को भी करवाया पत्नी से बलात्कार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News