फॉर्चूनर की टक्कर से 30 फिट उछलकर नाले में गिरा मौके पर मौत - Aaj Ki Taaja Khabren

Aaj Ki Taaja Khabren

फॉर्चूनर की टक्कर से 30 फिट उछलकर नाले में गिरा मौके पर मौत

jaislamer ki taaja khabar

jaislamer ki taaja khabar:- कोचिंग जाकर बाहर खड़े दो युवकों को लागत साइड से आ रही फॉर्चूनर की टककर से एक युवक 30 फिट उछलकर पास में बने नहर के नाले में जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई

30 फिट उछलकर जा गिरे नीरज 18 वर्षीय पुत्र अमृतलाल के पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई और वही खड़ा उसका दोस्त नवीन भी गंभीर घायल हो गया घायल नवीन को पास के डीसा हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया मृतक नीरज के पिता राजस्व निरिक्षण में कार्यकत है उनका बेटा जैलसमेर के एक कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट है घटना की जानकारी मिले पर पास के कोतवाली पुलिस थाना मौके पर पहुंचे और फॉर्चूनर मालिक मोके से फरार हो गया जिसके बाद पुलिस ने फॉर्चूनर को कब्जे में लिया

जानकारी के अनुसार नीरज कुमार 12वीं क्लास का स्टूडेंट है जो हर रोज शाम को जैलसमेर के कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करने जाता था नीरज कुमार परिवार में एक अकेला लड़का था उससे बड़ी 4 बहन और 1 छोटी है जिनका वो इकलौता सहारा था लेकिन तेज गति के कारण एक परिवार ने अपना बेटा खो दिया और हमेशा के लिए परिवार ने खुशी छीन गई

कोचिंग ख़त्म कर वापस आ रहे थे घर :-jaislamer ki taaja khabar

नीरज और उसका दोस्त नवीन रोज की तरह कोचिंग ख़त्म कर घर वापस आ रहे थे लेकिन उनको पता नहीं था की आज घर नहीं पहुंच सकेंगे नीरज के पास फोन आने कारण नीरज ने बाइक साइड में लगा कर बात करने लगा उसी दौरान एक फॉर्चूनर रोंग साइड से तेज गति से आ रही थी नीरज को टक्कर मारी जिसके बाद नीरज 30 फिट उछलकर दूर जा गिरा जिसकी मौके पर ही मौत हो गई और नवीन गंभीर रूप से घायल हो गया

यह भी देखे: Information about Nahargarh Fort in Jaipur

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News