Aaj Ki Taaja Khabren

जयपुर से दौसा जाने वाली कार पलटी एक दर्जन लोग घायल

जयपुर की ताजा खबर:- जयपुर (Jaipur) के बस्सी तहसील के क्षेत्र कानोता(kanota) के थाना के अंतर्गत मानगढ़ खोखावाला गांव में NH-21 पर सोमवार सुबह ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ है यह कार जयपुर से दौसा की तरफ जा रही थी बताया गया है की स्कॉर्पियो कार का टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरी तरफ जयपुर जाने वाली कार को टक्कर मार दी

बताया जा रहा है की दोनों कारों में टक्कर इतनी भयंकर हुए की दोनों कार हाईवे पर ही पलट गई और कार में एक दर्जन लोगों बैठे हुए थे पलटने से कार में हाहकार मच गया और कारों की टक्कर की आवाज सुनकर आस पास के लोगों इकट्ठा हुए और क्षतिग्रस्त गाड़ियों से घायल लोगों को बाहर निकाला गया इस घटना से हाईवे पर जाम लग गया

इस घटना की सुचना ग्रामीणों ने दी: जयपुर की ताजा खबर


पुलिस ने बताया की इस पूरी घटना की सूचना गांव के लोगों ने दी है जिसके बाद कानोता बस्सी थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल लोगों को 108 एम्बुलेंस(Ambulance) के द्वारा सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उनका इलाज किया जा रहा है और इसी के साथ पुलिस ने लगे जाम को देखकर क्रेन की सहयता से दोनों क्षतिग्रसित कारों को हाइवे से हटवाया गया और हाइवे सुचारु रूप से दुबारा शुरू हुआ पुलिस केस की जानकारी जुटाने में जुड़ी हुई है और पुलिस के दुवारा हादसे में घायल लोगों के परिजनों को सुचना दी जा रही है

यह भी पढ़े :- 11 हजार लीटर घी, दूध से भरी गई देवनारायण मंदिर की नीवं

 यह भी पढ़े :- बुटीक कैसे शुरू करें

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News