aaj ki khabar : लखनऊ में कार हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई। कोहरे के कारण कार सवार पांच युवक कार सहित नाले में जा गिरे। यहां चार की पानी में डूबने से मौत हो गई, एक की हालत गंभीर है। उनका इलाज लखनऊ के केजीएमयू में चल रहा है, पुलिस ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार सुबह एक दर्दनाक कार हादसा हो गया. इस हादसे में कार सवार चार दोस्तों की मौत हो गई है। कोहरे के कारण कार चला रहे युवक को मोड़ दिखाई नहीं दिया और कार सीधे बड़े नाले में जा गिरी. कार में कुल 5 लोग मौजूद थे। जिनमें से चार की मौत की पुष्टि हो चुकी है।
दरअसल, कार हादसा सैरपुर के उर्दू-फारसी चौकी इलाके में हुआ। सरकारी नंबर की मारुति एस्टीम कार में सवार पांच दोस्त बीकेटी की ओर जा रहे थे। ठंड बढ़ने के कारण कोहरा छाया रहा और दृश्यता कम रही। इस वजह से जब सभी लहरपुर गांव के पास पहुंचे तो वहां एक मोड़ आ गया। कार चालक ने मोड़ नहीं देखा और कार सीधे बड़े नाले में जा गिरी।
इस खबर को भी देखें > jackky bhagnani : रकुल प्री ने मिस किया जैकी भगनानी का बर्थडे?
कार के नाले में गिरने के बाद उसमें मौजूद पांचों युवक कार में ही फंस गए. कार के दरवाजे बंद थे। तभी कार नाले में डूबने लगी और सभी उसमें फंस गए और फिर डूब गए।
aaj ki khabar पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचों युवकों को छुड़ाया और सभी को लखनऊ केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर भेज दिया गया। जांच के बाद पांच में से चार दोस्तों संदीप, निखिल शुक्ला, अंकित श्रीवास्तव और राकेश को मृत घोषित कर दिया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि चारों की मौत दम घुटने से हुई है। वहीं उनके एक अन्य साथी सत्यम पांडेय की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका इलाज केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है। वहीं मृतकों के शवों को केजीएमयू की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।
संदीप रिटायर्ड जज के ड्राइवर का बेटा था।
एडीसीपी उत्तरी लखनऊ अभिजीत आर शंकर ने बताया। कि दुर्घटनाग्रस्त कार उपभोक्ता फोरम के सेवानिवृत्त जज के चालक अमरनाथ यादव की है। हादसे में उनके बेटे संदीप और उसके दोस्तों की मौत हो गई है। आधिकारिक तौर पर क्रमांकित एस्टीम कार को अमरनाथ ने एक नीलामी में खरीदा था।
इस पोस्ट को भी देखें > Hoop gold earrings for women
aaj ki khabar सीएम योगी ने जताया दुख
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार हादसे में चार दोस्तों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है, साथ ही घायलों का उचित इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
तो पुलिस का कहना है।
एडीसीपी उत्तर लखनऊ अभिजीत आर शंकर ने बताया कि लहरपुर गांव में सरकारी नंबर की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। हादसे में चार दोस्तों की मौत हो गई है, पांचवें घायल का इलाज लखनऊ केजीएमयू में चल रहा है। क्षतिग्रस्त कार थाने में मौजूद है, मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।