Aaj ki taaja khabren: गंगानगर, नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक गैंग रेप
जयपुर :-Aaj ki taaja khabren: राजस्थान (Rajasthan) के श्रीगंगानगर में एक नाबालिग
लड़की से रेप(Rape) करने का मामला सामने आया है. इस मामले में नाबालिग लड़की से तीन
युवकों के द्वारा सामूहिक दुष्कर्म ( Gang Rape) किया गया है हुआ ऐसा की लड़की अपने परजन के
साथ गई थी बाईपास रोड पर लड़के ने कुछ पूछने के बहाने से नाबालिक लड़की को रोक लिया और पास
के खेत से अपने दोस्तों को बुला लिया और फिर तीनों युवकों ने नाबालिक लड़की को पास के खेत में
जबरदस्ती लेजाकर कर युवकों ने परिजन के सामने ही नाबालिक से बरी बरी से दुष्कर्म किया |
किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी !
और यह घटना किसी को बताने पर दी मारने की धमकी और उनसे लगभग 5000 रुपये भी गूगल पे
(Google pe ) या फ़ोन पे (Phone pe ) जाम करवा लिया | जब लड़की शाम को घर पूछी
तो किशोरी ने आप बीती अपने परिजनों को बताया. इसके बाद परिजनों ने महिला पुलिस थाना में
जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाए। पुलिस ने इस केस की जांच तुरंत शुरू कर दी. ये सब एसपी राजन
दुष्यंत ने पुलिस की एक टीम गठित किए। सीओ सिटी इस्मायल खान के नेतृत्व में पुलिस ने
आरोपियों को लगभग मात्र 1 घंटे में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और पुलिस की
आगे को कार्यवाही जारी है |