Akshay Kumar बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। अक्षय कुमार इन दिनों कई वजहों से चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में खबर आई है। कि एक्टर अक्षय कुमार मराठी फिल्मों में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस साल अक्षय कुमार ने बैक टू बैक चार फ्लॉप फिल्में दी हैं। इस समय यह खबर खूब चर्चा में है। कि अक्षय कुमार “Hera Pheri 3” में नहीं दिखाई देंगे। वहीं परेश रावल ने “हेरा फेरी 3” में कार्तिक आर्यन के होने की खबर को सोशल मीडिया पर कंफर्म किया। तो बीते दिनोंAkshay Kumar ने एक इंटरव्यू दिया। जिसमें उन्होंने ‘हेरा फेरा 3’ और अपनी नागरिकता पर बात कीये। और साथ ही में एक्टर ने उन लोगों को भी करारा जवाब देते हुए कहा। की अक्सर उनकी नागरिकता को लेकर उन्हें बोलते रहते हैं।
Akshay Kumar बॉलीवुड के सुपरस्टार
ट्रोल्स को अक्सर Akshay Kumar को सोशल मीडिया पर ‘कनाडा कुमार’ या (कनेडियन कुमार) कहते हुए देखा जाता है, तो यह बात अक्षय कुमार को अच्छी नहीं लगती, और इस तरह के नामों से अक्षय कुमार का दिल दुखता है। हाल ही में एक्टर ने इसे लेकर अपना दर्द जाहिर किया। उन्होंने इस दौरान यह भी कहा कि जल्द ही उन्हें भारत की नागरिकता मिलने वाली है। अक्षय कुमार ने 2019 में भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई करने की बात कही थी।लेकिन अब इस मामले पर तीन साल बाद दोबारा बातचीत करते हुए एक्टर ने कहा है। की (कनाडा का पासपोर्ट होने का मतलब ये नहीं है। कि मैं भारतीय नहीं हूँ, मैं पूरी तरह से भारतीय हूँ , मैं यहां नौ सालों से था जब मुझे अपना पासपोर्ट मिला) |
Akshay Kumar ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा की मैं इस बात की डिटेल्स में नहीं जाऊंगा। कि मैंने क्यों ये पासपोर्ट बनवाया था। मेरी फिल्में नहीं चल रही थी। और हा मैंने 2019 में कहा था की मैंने भारतीय पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर दिया था। लेकिन फिर उसके बाद कोविड आ गया। उसके 2-ढाई साल सब बंद हो गया। और रिनाउन्स का मेरा लेटर अभी आ गया है। और बहुत जल्द मेरा पूरा पासपोर्ट भी आ जाएगा |
इस ख़बर को भी पढ़ें> T20 World Cup 2022 में विजेता तथा उपविजेता टीमों को कितने-कितने रुपये मिले
इस पोस्ट को ज़रुरु पढ़े> city park