Aaj Ki Taaja Khabren

अलवर पुलिस ने दिल्ली में मारा छपा, 4 महिलाओं के सहित 6 लोग गिरफ्तार

when-the-lover-was-not-allowed-to-meet-the-lover-together-killed-a-51-year-old-man

अलवर समाचार आज की ताजा खबर:- प्रदेश के अलवर जिले के कोतवाली पुलिस थाना ने लोगो से ऑनलाइन ठगी करने वाली गैंग के फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर 2 पुरुषो के सहित 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. यह गैंग दिल्ली से लोगों से ठगी करती थी. जिससे गिरफ्तार कर दिल्ली से अलवर लाया गया. अलवर के स्थानीय व्यापारी दिनेश जसोरिया के पास बजाज फाइनेंश कपनी के नाम से किसी महिला ने व्यापारी को दस लाख रूपये का लोन देने के लिए फोन आया. इस प्रकिया को पूरा करने में ऑनलाइन ही 27 हजार 500 रूपये को किसी आरटीजीएस पुणे की किसी ब्रांच में पैसे ट्रांसफर कर दिए. उसके बाद कंपनी का कोई कॉल नहीं आई. और कॉल डायल करने पर बंद बताने लगा. जिसके बाद ठगी का एहसास हुआ.

व्यापारी ने केस दर्ज करवाया:- अलवर समाचार आज की ताजा खबर


व्यापारी दिनेश को ठगी का एहसास हुआ तो उसने तुरंत कोतवाली पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई. उसके बाद सीओ राजेंद्र कुमार और थाना अधिकारी संजय शर्मा के सहित मामले की जाँच की. इनके निर्देश पर टीम गठित की गई. टीम ने जाँच करते हुए दिल्ली के मीठापुर के जैतपुर क्षेत्र के एक मकान से चलाई रही फर्जी कॉल सेंटर पर दबिश की और मौके से पुलिस ने 2 पुरुषों के सहित 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस ने घटनास्थल से आरोपियों के द्वारा उपयोग में लिए उपकरणों जैसे कंप्यूटर, मोबाइल और प्रिंटर आदि को जब्त किया. पुलिस ने आरोपियों को पकड़कर दिल्ली से अलवर लाया जा चूका है पकडे गए आरोपियों में 21 वर्षीय लक्ष्मी, 21 वर्षीय चांदनी, 27 वर्षीय हिना, 23 वर्षीय शिल्पी, 28 वर्षीय रॉकी के सहित 37 वर्षीय जय प्रकाश को पकड़ा गया है

यह भी पढ़े:- अलवर की रहने वाली लड़की के साथ दिल्ली हुआ बलात्कार

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News