Aaj Ki Taaja Khabren

किसानो के समर्थन में आए anna hazare, दी भूख हड़ताल की चेतावनी

किसानो के समर्थन में आए anna hazare, दी भूख हड़ताल की चेतावनी

anna hazare सामाजिक कार्यकर्ता ने केंद्र सरकार को किसनों की मांगों को लेकर उनकी मांगो को पूरा करने के लिए जनवरी अंत तक का समय दिया है नहीं तो उनका कहना है हमारी भूखा हड़ताल होगी उन्होंने महाराष्ट्र के रालेगण सिद्धि गांव में पत्रकारों से कहा था की वह पिछले तीन सालों से किसानों के लिए प्रदर्शन कर रहे है परन्तु सरकार ने कभी भी इन मुद्दों पर ध्यान ही नहीं दिया और इनको अनदेखा करती रही और आज ये आंदोलन का रूप धारण कर लिया है

anna hazare ने कहा, सरकार के खोखले वादे


अन्ना हजारे की जीवनी बहुत कठिन रही है अन्ना (83) साल के होने के बाद भी सत्य का हमेशा से ही साथ दिया है और आज भी किसानों के हित में आवाज उठाई है और बताया की सरकार केवल खोखले वादे ही करती है इसलिए मुझे सरकार पर विश्वास नहीं है और आज भी सरकार ने मरी मांगों के लिए 1 महीने का समय मांगा है देखते है इस पर सरकार क्या कदम हटाती है अगर मेरी मागें जनवरी अंत तक पूरी नहीं हुई तो मै फिर से भूखा हड़ताल (अन्ना हजारे का आंदोलन) करुगा और यह मेरी जिन्दगी का अंतिम प्रदर्शन होगा

MSP कानूनों के खिलाफ आंदोलन:


जानकारी के अनुसार बता दे की anna hazare ने भी केंद्र सरकार के द्वारा नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के समर्थन में 8 दिसंबर 2020 को भारत बंद के समर्थन में उपवास रखा था जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने सितम्बर महीने में इन तीनो कानूनों को पारित किया था और बताया जा रहा है इन कानूनों से कृषि क्षेत्र में सुधार को लेकर पेश किया गया था वही प्रदर्शनकारी किसनों ने कहा की नए कानूनों न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) और मंडी व्यस्था ख़त्म हो जाएगी और हमें बड़े कम्पनी कॉरपोरेट का निर्भर रहना होगा और अन्ना ने कहा की किसान करीब 1 महीने से अधिक दिनों से टिकरी बॉडर दिल्ली पर लगातार प्रदर्शन कर रहे है

यह भी जरुर देखे = जयपुर से दौसा जाने वाली कार पलटी एक दर्जन लोग घायल

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News