बहन के घर समारोह में जा रहे चार भाइयों की दुर्घटना में मौत

banswara news today

banswara news today : बांसवाड़ा जिले में कल शाम रविवार को एक दर्दनाक हादसे में चार भाइयों की मौत हो गई .जानकारी के मुताबिक चारों भाइयों अपनी बड़ी बहन के किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, और इन में दो सगे और दो चहेरे भाई थे जिनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गए अभी उनकी जानकरी जुटाई जा रही है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चला नहीं है.

चारों भाइयों की मौके पर ही मौत

चारों भाई अपनी बहन के किसी समारोह में शामिल होने जा रहे थे लेकिन किसी ट्रक ने उनको कुचल दिया और इन सब की मौके पर ही मौत हो गए .यह घटना दानपुर थाना के क्षेत्र कंटूबी आड़ीभीत इलाके में हुआ था पास के लोगों ने बताया की घटना इतनी भयंकर थी, की बाइक पूरी तरह नस्ट हो गई लोगों ने हादसे ने बारे में पुलिस को सूचना दी दानपुरा और आबापुरा पुलिस थाना मौके पर पहुंचे, और ट्रक की छानबीन में पता चला की ट्रक उदयपुर से मध्यप्रदेश मार्बल लेकर जा रहा था.

चार भाई बाइक से बांसवाड़ा जा रहे :- banswara news today

पुलिस को छानबीन से पता चला की चारों युवक खोरपाड़ा के रहने वाले बांसवाड़ा की तरफ जा रहे थे उसी दौरान ट्रक बांसवाड़ा (banswara news today) से मार्बल लेकर रतलाम की तरफ जा रहा था, उसी दौरान यह घटना हुई और बाइक सवार बांसवाड़ा की तरफ जा रहे उसी दौरान आड़ीभीत के मोड़ में दोनों वाहनों की आमने-सामने से टक्कर हो गई .

उस जगह चढाई होने के कारण बाइक सवार बाइक सम्भाल न सके और दोनों की आपस में टक्कर हो गई उसी दौरान चारों युवकों की मौत हो गई और ट्रक चालक घटना स्थल पर ही ट्रक छोड़कर फरार हो गया पुलिस ट्रक चालक को ढूढ रही है पुलिस परिजनों को ढूंढ रही है.

यह भी पढ़े :- जयपुर से दौसा जाने वाली कार पलटी एक दर्जन लोग घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News