bharatpur news in hindi: भरतपुर जिले में एक प्रेमी युगल ने ऐसा कदम उठाया कि जिन्हे जानकर आप हैरान रह जाएगें कहा जाता है कि प्यार का पहला अक्षर ही अधूरा रहता है लेकिन इनका प्यार तो अधूरा न रहकर पूरा पूर्ण हो गया है
यह मामला भरतपुर जिले के कामां क्षेत्र में देखने को मिला है यही से दोनों प्रेमी युगल की जान पहचान हुई थी प्रेमी युगल के परिजन उनकी शादी कराने के लिए सहमत नहीं थे जिसके चलते प्रेमी युगल ने घर से भागकर शादी करने का फैसला किया. प्रेमी युगल ने घर से फरार होकर गाजियाबाद में जाकर आर्य समाज के मंदिर में विवाह कर लिया.
उसके बाद लड़की-लड़के ने अपनी परिजनों से जान का खतरा बताते हुए राजस्थान हाईकोर्ट में गुहार लगाया और उनकी सुरक्षा करने के आदेश जारी करने की अपील की. सुरक्षा नहीं मिलने पर प्रेमी युगल ने वीडियो बनाकर सुरक्षा करने की गुहार लगाया है
कामा क्षेत्र से प्रेमी युगल की कहानी शुरू थी :- bharatpur news in hindi
जानकारी के मुताबिक कि कामा क्षेत्र के विमल कुंड के पास की कॉलोनी निवासी युवक और पास के क्षेत्र डीग कस्बा के अऊ गेट निवासी युवती दोनों प्रेमी युगल की पहचान 6 महीने पूर्व हुई थी लेकिन अब प्रेमी युगल शादी करके किसी गुप्त स्थान पर रह रहे है जानकारी के मुताबिक दोनों प्रेमी एक बुआ के घर तो दूसरा बहन के घर रहकर पढ़ाई कर रहे थे दोनों की मुलाकात स्कूल में हुई थी और वही से दोनों की प्रेम कहानी शुरू हुई थी
यह भी पढ़े :- 15 वर्षीय लड़की का kidnap कर होटल में Gangrape की घटना को अंजाम दिया