भीलवाड़ा के नेहरू विहार के क्षेत्र से सेक्स रैकेट का भंडाफोट, 7 युवती Arrest

bhilwara news in hindi

bhilwara news in hindi: भीलवाड़ा जिले के भीमगंज पुलिस थाना ने कल नेहरू विहार कॉलोनी से सेक्स रैकेट (Sex Racket) का पर्दाफास करते हुए कॉलनी में रह-रहे दलाल के साथ 7 युवतियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी उम्र लगभग 20 से 25 साल बताई जा रही है

भीलवाड़ा में सेक्स रैकेट का भंडाफोट: bhilwara news in hindi

जानकारी के अनुसार दलाल सेक्स रैकेट(what is sex racket)युवतियां यूप, एमपी, दिल्‍ली और नेपाल से राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बुलाया करता था इसी के साथ यह दलाल अन्य राज्यों में भी इन युवतियों की सफलाई करता था दलाल व्यक्ति कुछ दिनों पहले भी मादक पदार्थ और पीटा एक्ट के तहत पकड़ा गया था.

भीमगंज पुलिस थाना अधिकारी सदर रामचंद्र चौधरी ने जानकारी दी कि मुखबिर(पुलिस द्वारा भेजा गया जासूस) से सूचना मिली कि भीमगंज क्षेत्र की नेहरू विहार कॉलोनी में देह व्यापर रहने वाला एक दलाल क्षेत्र में सक्रिय है. इसके बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक (जासूस) बनाकर विहार कॉलोनी भेजा गया, बोगस ग्राहक ने पहले पुष्टि होते ही ग्राहक ने पुलिस को सूचना दे दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी लोगों को अपनी हिरासत में लिया

पुलिस ने मौके से 7 युवतियों और एक दलाल को हिरासत में लिया, जिनको पीटा एक्‍ट के तहत गिरफ्तार किया गया. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा (Vikram sharma ) ने कहा कि जिले के तमाम क्षेत्रों में कोई प्रोस्टीट्यूशन का कारोबार करता है तो उस पर तुरंत कारवाही करने के निर्देश दिए हैं

यह भी पढ़े:- Malaika Aroro शर्म से लाल, अर्जुन ने किया यह हाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news

Categories

Popular posts