आज की ताजा ख़बरें :- जयपुर(Jaipur) जिले के चोमू तहसील में आज-कल के दिनों
में चोरों ने तबाही मचाई हुए है लेकिन आज फिर सामोद थाना क्षेत्र (Samod Thana)
में फिर से चोरों ने वारदात को अंजाम दिया चोमू(Chomu) इलाके में रोजाना अलग-अलग
स्थान पर वारदातों को अंजाम दी जा रहा है परन्तु पुलिस अभी तक इस गिरोह को पकड़ा
नहीं पाई है इसी कारण चोमू तहसील की ग्रामीण जनता आक्रोश में है और पुलिस (Police) को अब
सख्त कदम उड़ाने की जरूरत है नहीं तो जनता का पुलिस से विश्वास उठता जा रहा है
पुलिस को सख्ती से कार्य करनी की आवश्यकता:
चोमू(Chomu) के गांव महार बस स्टैंड (Mahar bus Stand) के एक मिष्ठान भंडार की दुकान से चोरों ने गैस की
दो बड़ी भट्टियों को चुरा ले गये और यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
कैमरे के मध्य से पता की तीन जनों ने ट्रक से उतरकर और आस-पास देखकर भट्टियों को उठा
ले गया पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है
और उसी रात को समोद के डेहरा रोड पर गांव के द्वारा चलाए जा रहे नाला निर्माण के कार्य में
जो पानी की टंकी उपयोग की जा रही उस पर भी चोरो ने हाथ साफ कर लिया और मंगलवार देर
रात को चोरों ने इटावा भोपजी (Itawa bhopji) और हाथनोदा गांव(Hathnoda Village) में मंदिरों
को निशाना बनाते हुए उनके घंटिया और सोने के बर्तन चुरा ले गये और चोर एक के बाद एक वारदात
को अंजाम दे रहे परन्तु अभी तक पुलिस उनका पता नहीं लगा पाई इस लिए ग्रामीणों में पुलिस के प्रति
आक्रोश दिखाई दे रहा है
यह भी पढ़े :- पतंगबाजी करने के शौकीन, रहे सावधान वरना हो सकती जेल
यह भी पढ़े :- Pali news today:जेल से जमानत मिलते ही बनाया चोर गिरोह