Aaj Ki Taaja Khabren

17 अक्टूबर से T20 World शुरू, CSK के IPL विजेता कोच स्टीफन फ्लेमिंग जुड़े न्यूजीलैंड टीम से

Cricket news in hindi today

cricket news in hindi: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai super king) के आईपीएल विजेता(IPL win) टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग(Stephen fleming) शनिवार को कुछ समय के लिये T20 विश्व कप से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़ गए.

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग के मार्गदर्शन से चेन्नई ने शुक्रवार को चौथी बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती, इसके पश्चात ही दूसरे दिन वह न्यूजीलैंड टीम के शिविर में पहुंच गए. न्यूजीलैंड टीम ने ट्वीट कर जानकारी दी कि आईपीएल फाइनल(IPL final) से सीधे ही चेन्नई सुपर किंग के आईपीएल विजेता कोच फ्लेमिंग T20 विश्व कप से पहले अल्पकाल के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से जुड़े.

पहला मैच किसके बीच होगा :- cricket news in hindi


पहला मैच न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बिच 26 अक्टूबर 2021 को होगा. और वही तीसरे दिन भारत और न्यूजीलैंड खेलेगी.

यह भी पढ़े :- Rajasthan में विद्युत उत्पादन का स्तर अब सुधरा, मौसम बदलने के कारण घरेलु मांग में कमी

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News