delhi news today in hindi:- दिल्ली(Delhi News) महज 20 माह की बच्ची ने अंगदान कर 5 जनों को जीवन दिया है बच्ची एक मंजिल से गिरने के बाद बच नहीं सके परन्तु बच्ची ने कई जनों को जीवनदान दिया है बच्ची को दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल (Gangaram hospital) में भर्ती करवाया लेकिन बचा नहीं सके परन्तु डॉक्टरों ने बताया की यह बच्ची सबसे कम उम्र की मरणोपरांत अंगदाता बन गई है
डॉक्टरों की कोशिशों के बाद भी बच न सखी बच्ची:- delhi news today in hindi
बच्ची के माता-पिता ने बताया की बच्ची 8 जनवरी को पहली मंजिल पर खेल रही थी जो खेलते-खेलते एक मंजिल से गिरने के कारण बेहोश हो गई और उसे तुरंत नजदीगी अस्पताल गंगाराम में भर्ती करवाया गया
लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बाद भी बचाया नहीं जा सका और बच्ची को 11 जनवरी को डॉक्टरों ने ‘ब्रेन डेड’ घोषित कर दिया परन्तु उसके शरीर के पुरे अंग काम कर रहे थे ऐसा इस केस में ही देखा गया है नहीं तो ऐसे केस में शरीर का कोई भी अंग काम नहीं करता है कुछ केस में ही ऐसा देखा जाता है
पेरेंट्स का कहना मेरी बच्ची के अंग दूसरे के काम आये और जीवन मिले:-
बच्ची के पेरेंट्स के बताया की मेरी बेटी के अंग से किसी ओर को जीवन मिले तो अच्छी बात होगी उनके कहने पर बच्ची का लीवर, ह्रदय, दोनों कॉर्निया और दोनों गुर्दे अस्पताल को डोनेट किये गए और इन्हीं से पांच जनों को जीवन दान मिल सका और बच्ची के पिता आशीष कुमार(Ashish Kumar) ने बताया की कुछ दिनों से अस्पताल में रहने से पता चला की कई मरीजों को अंगों की बेहद ही जरूरत है हम अपनी बेटी को तो बचा न सके लेकिन हमारी बच्ची इन सब में अभी भी जीवित है
ऐसा कहकर रोने लगे और डॉक्टरों ने बताया ऐसा काम हर कोई नहीं करता है नहीं तो अंग के अभाव कोई भी न मरे
यह भी पढ़े :- 200 रूपये का लहंगा पड़ा 1 लाख का जानिए…..
यह भी पढ़े :- बिजनेस आईडिया