राजस्थान हाईकोर्ट(Rajasthan HightCourt ) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. रीट परीक्षा-2021 का विवाद अब हाईकोर्ट में जा पंहुचा है. REET भर्ती परीक्षा की निष्पक्ष जांच के लिए मधु कुमारी नागर(Madhu kumari Naagar) और अन्य छात्रों ने मिलकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. कुल 5 अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका पेश की है.
REET अभ्यर्थियों की ओर से अधिवक्ता राम प्रताप सैनी(Ram pratap saini) ने याचिका दायर करवाई है. समर्थक राम प्रताप सैनी ने याचिका में बताया कि रीट परीक्षा-2021 की सीबीआई से निष्पक्ष जांच कराई जाए. यदि जांच में पेपर लीक पाया जाता है तो REET परीक्षा दुबारा कराई जाए. इस मामले की सुनवाई संभवत: इसी सप्ताह हो सकती है. बता दें कि प्रदेशभर में 26 सितंबर को आयोजित REET परीक्षा में कथित गड़बड़ी मामले में SOG की विशेष टीम जांच कर रही है
किरोड़ी लाल पर शिक्षा मंत्री डोटासरा ने कड़ा प्रहार किया: REET परीक्षा का विवाद
वहीं दूसरी ओर REET परीक्षा में कथित गड़बड़ी(REET Exam Controversy) और पेपर लीक मामले की CBI से जांच करवाने के मामले में आज एक बार फिर किरोड़ी लाल मीणा पर राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने कड़ा शस्त्र चलाया और कहा कि किरोड़ी लाल मीणा जनता की सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की कोशिश कर रहे है
किरोड़ी लाल मीणा ने दो दिन पहले कहा था कि जब तक न्याय नहीं होगा तक तक नहीं उठूंगा . परन्तु जैसे ही उनके मुखिया नेता अरुण सिंह ने डांट लगाई. तो तुरंत उड़ गए.
यह भी पढ़े :- दांडी यात्रा को Cm Ashok gehlot ने दिखाई हरी झंडी, modi से कहीं यह बात