डूंगरपुर की ताजा खबर:- प्रदेश के डूंगरपुर जिले में माँ की ममता के रिश्ते को एक महिला ने शर्मशार कर दी डूंगरपुर(dungarpur news today) जिले में एक महिला ने अपने नवजात शिशु को अस्पताल के बाहर फेंक आई राजस्थान(rajasthan dungarpur news) में एक तो बेटी-बेटे में कोई फर्क नहीं समझने की बात करते है लेकिन बेटी को अस्पताल के बाहर फेंक आई उस माँ का सीना कैसे माना होगा जिसके बाद बच्ची को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा पर बच्ची का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है
ताजा खबर के मुताबिक समाज कल्याण विभाग के एक शिशु गृह के सामने नर्स को एक बच्ची लावारिस की तरह बाहर मिली यह घटना सोमवार (1 फरवरी 2020) की है जिसके देखकर नर्स ने बताया की इस बच्ची का जन्म कुछ ही घंटों पहले हुआ है क्योंकि बच्ची पूरी खून से लिपी हुई थी जिसे किसी व्यक्ति ने बच्ची को अस्पताल के बाहर छोड़ गया है लेकिन सोचने की बात है माँ ने ऐसा क्यों किया
पुलिस को इस बारे में सूचना दी :- dungarpur news today
समाज कल्याण विभाग ने इस घटना के बारे में पुलिस को सुचना दी और कोतवाली पुलिस थाना मौके पर पंहुचा जिससे पहले डॉकटरों ने बच्ची का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया था प्राथमिक इलाज करने के बाद बच्ची बिलकुल स्वस्थ है और बच्ची की देखभाल की जा रही है पुलिस ने अस्पताल की जानकारी के अनुसार मामला दर्ज कर लिया और उस महिला की तलाशी शुरू कर दिया पुलिस फ़िलहाल आस-पास के अस्पताल के रिकॉर्ड खंगाल रही है पुलिस का कहना है की उस महिला का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा जिसने नवजात शिशु को इस तरह बाहर फेंक आई
यह भी पढ़े:- जोधपुर, महज 12 साल की बच्ची बनी माँ