Aaj Ki Taaja Khabren

farmers protest in punjab | aaj ki taaja khabren

Today's latest news Hundreds of people reached Jaipur, protested at the martyr's memorial

farmers protest in punjab :- केंद्र सरकार ने जो कृषि कानूनों(Farmer bill लागू किया है उसके खिलाफ

किसान धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों का आज 17वां दिन है. फिर भी इस आंदोलन का अभी तक

कोई हल नहीं निकला है परन्तु किसानों का कहना है की जब तक तीनों कानूनों को रद्द नहीं किया

जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनदाता अभी दिल्ली बॉर्डर पर डटे हैं और आंदोलन तेज होते

दिखाई दे रहा हैं. किसानों ने हरियाणा के कुछ टोल प्लाजा बंद करवा दिया है और आने-जाने के लिए

फ्री कर करवा दिया है|


किसानों के द्वारा जयपुर-दिल्ली हाईवे राजमार्ग को भी बंद करने की कोशिशों की जा रही है इसी को

ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने जयपुर -दिल्ली हाईवे पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दी गई है फरीदाबाद

में किसानों के आंदोलन के उग्र रूप के देकर 3500 पुलिसकर्मी और तैनात किए गए हैं. प्रदर्शनकारी

पर पुलिस बल ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है |

इस बीच में , हरियाणा के भाजपा की जनसुनवाई व अगुवाई वाली श्री मनोहर लाल खट्टर और जननायक

जनता पार्टी के नेता ने दुष्यंत चौटाला से किसान आंदोलन पर केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह से बातचीत की

है .माना जा रहा है कि किसानों के यूनियन के दबाव को देखते हुए चौटाला खट्टर ने सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है

अब तक सरकार ने किसानो को मनाने के लिए जो भी प्रयास किये वो सब नाकाम साबित हुई .

परन्तु कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को किसानों से सरकार के प्रस्ताव पर विचार करने को

कहा और कहा की सरकार अब भी वर्ता करने के लिए तैयार है |

12 December को किसानों की मीटिंग: farmers protest in Punjab

सिंधु बॉर्डर पर किसानों की आज वार्ता होगी जिसमे यह तह होगा की आगे हमे क्या करना है उस पर चर्चा की

जाएगी और किसानों ने 14 दिसंबर को आंदोलन के तहत सभी डीएम के ऑफिस के बाहर धरना दिया

जाएगा किसानो ने इस की रणनीति तैयार करने के लिए रखी है |

हनुमान बेनीवाल दिल्ली मार्च शुरू


राजस्थान प्रदेश के नागौर से सांसद नेता हनुमान बेनीवाल ने कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की ओर

एक प्रदर्शन मार्च शुरू किया जा रहा है. और उनका कहना है की मार्च के दौरान कोठपुतली में हजारों

किसान जमा होंगे

राहुल गाँधी ने भाजपा पर निशाना सादते हुई कहा और कितने किसान भाइयो को देनी होगी आहुति


राहुल गाँधी कांग्रेस पार्टी के पर्व अध्यक्ष ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा और उन्होंने

ट्वीट कर कहा। की मेरे ओर कितने किसान भाइयों को आहुति देने होगी |

farmers protest in punjab

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News