Gaonshahi Gair organized in Pali | मनमोहक ड्रेस में सजे गेरियों की गेर देखने उमड़े शहरवासी

Gaonshahi Gair organized in Pali | मनमोहक ड्रेस में सजे गेरियों की गेर देखने उमड़े शहरवासी

Gaonshahi Gair organized in Pali: नगर परिषद पाली ( pali) एवं महाराणा प्रताप विकास समिति के संयुक्त तत्वाधान में महाराणा प्रताप चौराया पे गांव में शाही गैर का आयोजन किया गया।

जिसमें मनमोहक ड्रेस में सजे विभिन्न समाजों के गेरियों ने आकर्षक गेर नृत्य( dance) की प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
गांव शाही गेर में माली(saini) समाज, प्रजापत समाज, कुमावत समाज, बंजारा समाज युवा मडल, बावरी समाज, और घांची समाज के गेरियों ने मनमोहक गेर नृत्य किया।

यह भी जरूर पढ़े  > Ritika Jindal IAS सक्सेस स्टोरी

अतिथि के रूप में पाली विधायक ज्ञानचंद पारख (Gyanchand Parakh) सभापति रेखा राकेश भाटी, पूर्व सभापति महेंद्र बोहरा, उप सभापति (Deputy Chairman) लालूभाई प्रितमानी मौजूद रहे।

Gaonshahi Gair organized in Pali  Rajasthan

पूर्व पार्षद(Former councilor) सवाईसिंह जैतावत, तिलोकराम चौधरी, कैलाश चौहान, नरपत दवे, अशोक शर्मा, मुकेश गोस्वामी, राधेश्याम चौहान, जीतू राजपुरोहित, रेवतसिंह राजपुरोहित, पूर्व पार्षद जीतू व्यास, गणपत बावरी, भंवर जाट मांगीलाल सुथार, रमाकांत मिश्रा, जगदीशसिंह राजपुरोहित, सुरेश पुरी, सहित कई जने मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News