Aaj Ki Taaja Khabren

गहलोत सरकार ने बेरोजगार विद्यार्थी को दिया बड़ा तोहफा ग्राम सेवक पदों पर होगी भर्ती

reet-vacancy-2023-short-notice-issued-vacancy-of-48000-teachers-applicable-from-december-21

सरकारी जॉब अलर्ट:- राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने बेरोगजार विद्यार्थी को एक बड़ा तोहफा देते हुए प्रदेश के ग्रामीण विकाश अधिकारी के 3896 पदों पर भर्ती करने का फैसला किया है लेकिन पहले यह भर्ती 2470 पदों पर होनी थी परन्तु सरकार ने बेरोजगारी को देखते हुए पदों की संख्या बढ़ाते हुए 3896 (TSP-674 और NTSP-3222 ) पदों पर होगी और जल्द ही भर्ती करने की कोशिश की जा रही है

ग्राम सेवक भर्ती के लिए योग्यता:-


राजस्थान ग्राम सेवक भर्ती (2021) के लिए शैक्षेणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए और उसी के साथ कम्प्यूटर (RS-CIT ) विषय में डिप्लोमा होना चाहिए वो किसी भी संस्था से मान्य हो

आयु सीमा:
ग्राम सेवक भर्ती के लिए मिनियम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए तथा आरक्षित वर्ग को आयु के अनुसार छूट दी जाएगी

परीक्षा पैटर्न यह रहेगा : सरकारी जॉब अलर्ट

  • ग्राम सेवक भर्ती में कुल 100 अंको का पेपर होगा
  • और वहीं परीक्षा ओएमआर शीट पर ऑफलाइन होगी
  • इसी के साथ एग्जाम पेपर में माइंस मार्किंग होगी और प्रत्येक गलत प्रश्न पर 1/3 मार्क्स काटे जाएगे
  • वहीं विद्यार्थीयों को परीक्षा में पास होने के मिनियम 40% लाना आवश्यक है

नोट- सरकारी निर्देशों के अनुसार जल्द ही ग्राम सेवक भर्ती के लिए ऑफिसल वेबसाइट पर विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा वहा से इसी आप पूरी जानकारी ले सकते है

यह भी पढ़े:- राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर खर्च होंगे 8500 करोड़, जोधपुर की ताजा खबर

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News