Aaj Ki Taaja Khabren

अशोक गहलोत, नए साल के जश्न पर पूर्ण प्रतिबंध, happy new year 2021

cm ashok gehlot coronavirus news in hindi

happy new year 2021

happy new year 2021 :- राजस्थान सरकार ने 21 दिसंबर 2020 नये साल पर कोरोना वायरस (covid-19) के मामलों की संख्या बढ़कर 3 लाख के पर हो चुकी है प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नई ईयर के जश्न को धूमधाम, आतिशबाजी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है और नए साल की रात को पूर्ण तरह रात का कर्फु (Night Carfu) लागू रहेगा

फेसबुक पेज पर दी सलाह घरों पर रहकर मनाये जश्न


राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लोगों को एक संदेश में अशोक गहलोत ने सलाह दी जिस तरह हमने दीवापली मनाई थी उसी तरह प्रदेश के लोगों अपने घरों में रहकर कोरोना के संक्रमण से खुद एवं अपने परिवार को बचाए और घर पर ही रहकर नए साल(happy new year) के जश्न मनाए

Ashok Gehlot New years 2020

मुख्यमंत्री का कहना है की सरकार की जिम्मेदारी बनती है की आप सब लोगों के जीवन की रक्षा करना आवश्यक है और गहलोत सरकार ने कहा की सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने कुछ समय पहले ही निर्देश जारी किए थे और पुलिस को सख्ती से कार्य करने के निर्देश दिए गये की राज्यों के सार्वजनिक स्थानों और बाजारों में पर लोगों को इकटा नहीं होने दिया जाए

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घोषणा की कि इन सभी को ध्यान में रखते हुए आगामी कुछ दिनों के लिए प्रदेश में सामूहिक कार्यक्रमों, सभाओं और जश्नों आदि पर पूर्ण तरह से प्रतिबंध रहेगा परन्तु रात को कर्फ्यू जारी रहेगा और सार्वजनिक स्थनों और सड़कों पर पुलिस की सख्ती होगी और लोगों के बीच संक्रमण की रोकथाम के लिए जागरूक रहेंगी और राजस्थान मे 21 दिसंबर 2020 को 807 नए मरीज मिले है जिसके चलते राजस्थान में 3,00,716 लाख मरीज हो गए

नया साल कब है:- नया साल हमेशा की तरह ही 31 दिसंबर 2021को मनाया जाएगा

यह भी पढ़े :- नाईट कर्फु की उड़ी धज्जियां, गिरफ्तार हुए गुरु रंधावा अन्य सितारें

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News