नाईट क्लब और बार-पब में नहीं मिलगी शराब ?

इस बार लॉटरी नहीं नीलामी से दिया जाएगा ठेका

आज की ताजा खबरें:- कोरोना काल (Covid-19 Pandemic) में विश्व के तमाम देश किसी न किसी आपदा का सामना कर रहे हैं. कहीं व्यापार पटरी से नीचे उतर गए हैं. और कही पर महंगाई की मार है परन्तु स्पेन में बदले हालात ने शराब(alcohol news today hindi) की सप्लाई (Supply of Liquor) पर बहुत बड़ा संकट ला दिया है. जी सही सुना, स्पेन में शराब उत्पादन करने वाले उद्योग से जुड़े लोगों ने चेतावनी दी है कि बहुत जल्द ही स्पेन में शराब की समस्या उत्पादन होने वाली है. शराब का सेवन करने वाले लोगों के लिए बहुत दुःख दायक खबर है

कोरोना की वजह से शराब की सप्लाई में बाधा:- alcohol news today hindi

शराब व्यवसाय से जुड़े व्यक्तियों ने स्पेन देश में चेतावनी दी है कि स्पेनिश बार में व्हिस्की, वोदका, रम और जिन का स्टॉक खत्म हो रहा है. स्पेन देश में सैंकड़ों पब , बार और नाइट क्लब गर्मियों के दौरा में ब्रिट्स के लिए पसंदीदा छुट्टी मनाने की जगह मानी जाती है. बीते डेढ़ सालों में कोरोना प्रतिबंधों (Corona Protocol) के कारण शराब व्यापार पर बुरा असर पड़ा. अब देश में अनलॉक के तहत ढील दी जा रही है जिसके कारण शराब का बहुत बढ़ा संकट सामने आने वाला है. पहले से ही इस बारे में सूचना दी जा रही है

सप्लाई नहीं होनी की बड़ी वजह ?

शराब(Spirit news) की कमी का सबसे बड़ा कारण इसकी सप्लाई प्रभावित होना है. ताजा ख़बरों के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय ट्रांसपोर्ट इश्यू की वजह से शराब की सप्लाई प्रभावित हो रही है. इस कारण स्पेनिश स्पिरिट निर्माताओं की एक्सपोर्ट सेल भी घट रही है, जो देश अपने उत्पादन का 40 प्रतिशत विदेशों को बेचता है. परन्तु बीयर की आपूर्ति बाधित नहीं होने की सुचना है.

यह भी पढ़े :- Police की गाड़ी को तस्करों के वाहन ने टक्कर मारी, एक सिपाही की मौत व दो घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Categories

Popular posts

Related Posts

Recent News