Aaj Ki Taaja Khabren

देश में कुछ दिनों से कोरोना केसेज में कमी आई, मौत के आकड़े 4 हजार के पार

coronavirus update india who

Aaj ki taaja khabren:- देश में कोरोना महामारी(coronavirus update india) की दूसरी लहर का कहर जारी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों में देश में कोविद-19 के रोजाना मामलों और संकर्मित दर में स्थिरता आई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (WHO news) की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश में कुल 3,44,776 नए मामले दर्ज किए गए हैं. और इन्हें 24 घंटो में 4 हजार लोगों की मौत हुई. चिंता की बात ये है कि अभी भी मृत्यु के आकड़ो में कुछ भी कमी नहीं आई है

  • कोविद ताजा अपडेट-
  • कुल कोविद केस- 2,40,46,809
  • कुल डिस्चार्ज हुए- 2,00,79,599
  • कुल सक्रिय केस- 37,04,893
  • कुल मौते हुए- 2,62,317
  • कुल वैक्सीन डोज- 17,92,98,584

देश में कोरोना के केसेज में कमी आई:


हालांकि हम अगर कुछ दिनों के आंकड़ों पर गौर करे तो डेली आने वाले मामलों में कमी आई है. शनिवार को जहां देश में 3.91 लाख केस दर्ज हुए वहीं गुरुवार को 3.43 लाख केस सामने आए हैं. परन्तु चिंता की बात यह कि रोजाना हो रही मौतों की संख्या में कुछ भी कमी नहीं आ रही है. पिछले 7 दिन का औसत रोजाना करीब चार हजार मौतों का है

इन राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे :- coronavirus update india


गुरुवार को तमिलनाडु में 30,621 नए केस, बंगाल में 20,839 नए केस दर्ज हुए जो कि वह का अब तक का सर्वाधिक मामले है. इसी तरह केरल में 39,955 नए केस, आंध्र प्रदेश में 22,399 नए केस, राजस्थान में 15,867 नए केस, पंजाब में भी 8,494 नए केस सामने आए.

यह भी पढ़े :- Happy, Pm किसान योजन के तहत 8वीं किस्त 14 मई को जारी, नरेंद्र मोदी कल करके वीडियो कॉन्फ्रेंस

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News