आज की ताजा ख़बरें:- देश में एक दिन में कोरोना वायरस(coronavirus news) के 13 हजार 058 नए मामले सामने आने के बाद भारत में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 94 हजार 373 हो गई. पिछले छः महीनों में एक दिन में सामने आए हुए मामले सबसे कम है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) की ओर से आज यानि मंगलवार सुबह 8 बजे एक रिपोर्ट के अनुसार , संक्रमित व्यक्तियों में से 164 की और मौत के बाद आकड़ा अब बढ़कर 4 लाख 52 हजार 454 हो गई. भारत में निरंतर 25 दिनों से कोरोना माहमारी(coronavirus news) के दैनिक आकड़े 30 हजार से कम हैं और पिछले 114 दिन से 50 हजार से कम नए मरीजों का आकड़ा सामने आ रहे है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में Covid-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1लाख 83 हजार 118 हो गई है, जो सम्पूर्ण मामलों का 0.54 प्रतिशत है। पिछले 227 दिन में उचाराधीन मरीजों की सांख्य बहुत कम हुई है.
24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों के आकड़े में 6,576 की कमी दर्ज हुई है. यह दरें मार्च 2021 के पश्चात सबसे कम है. कोरोना वायरस से ठीक मरीज होने वालों की राष्ट्रीय दर्ज 98.14 प्रतिशत है
भारत में पिछले साल 7 अगस्त 2020 को संक्रमित मरीजों की संख्या 20 lakh, 23 अगस्त को 30 lakh और 5 सितंबर को यह बढ़कर 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख से अधिक , 28 सितंबर को 60 लाख के करीब, 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार, 29 अक्टूबर को 80 lakh और 20 नवंबर को यह अकड़ा 90 लाख के पार चले गए थे. भारत में यह मामले 19 दिसंबर 2020 को एक करोड़ के पार और 2021 मई को यह आकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंचा चूका था और 23 जून को यह आकड़ा बढ़कर 3 तीन करोड़ के पार चला गया था.
यह भी पढ़े :- बारिश से baran जिले में किसानों का काफी नुकसान, सोयाबीन और उड़द की फसल पानी में भीगने से नष्ट