तीन महीनों में जेलों की अचानक तलाशी के दौरान हथियार बरामद – jaipur news in hindi

तीन महीनों में जेलों की अचानक तलाशी के दौरान हथियार बरामद - jaipur news in hindi

राजस्थान (jaipur news in hindi) पुलिस के द्वारा चलाया जा रहा आकस्मिक जेलों की तलाशी अभियान फ्लश आउट के तहत को पुलिस को भारी संख्या में मादक पदार्थ और फोन मिले है. जिसको ध्यान में रखते हुए अभियान फ्लश आउट को 28 फरवरी तक बढ़ा दिया गया है जो पहले 31 जनवरी तक जारी था जेल महानिदेशक राजीव दासोत (Director General of Jail Rajiv Dasot) ने इस अभियान की सफलता को देखते हुए अभियान के सभी कर्मचरियों-अधिकारीयों की सराहना किए है.

आकस्मिक लताशी में जेलों से मिला – jaipur news in hindi

राजस्थान(Rajasthan news) पुलिस के अधिकारीयों ने बताया की राज्य की जेलों में आकस्मिक लताशी से अवांछनीय वस्तु, मादक पदार्थ के साथ निशिद सामग्री एवं फोन भी मिली है . फ्लश आउट अभियान को 21 नवम्बर 2020 को शुरू किया गया था, जिसमे पुलिस अधिकारी को जानकारी के मुताबिक अधिक अवांछनीय वस्तु मिल जिसको मध्य नजर रखते हुए ऑपरेशन को 28 फरवरी तक बड़ा दिया गया है.

तीन महिनों से चला रहे ऑपरेशन में अब तक 4993 बार जिलों में आकस्मिक तलशी की

  • अभियान के दौरान 44 सिम, 23 चार्जर, 77 मोबाइल, 8 डाटा केबल, 19 ईयर फोन, मिली.
  • इन सब के अलावा चरस, गांजा, अफीम, बीड़ी सिगरेट, तम्बाकू, आदि पदार्थ मिले
  • कुख्यात आतंकियों को 53 को दूसरी जेलों में शिफ्ट किया गया
  • इस ऑपरेशन से जुड़े 107 कर्मकारियों को सम्मानित और पुरस्कृत दिये गए
  • पुलिस कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से अभियान सफल रहा
  • वहीं साथ मिलीभात जेलपहरीयों के खिलाफ कारवाही की गई

यह भी पढ़े :- पति और उनके दोस्तों ने मिलकर पत्नी से किया गैंगरपे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news

Categories

Popular posts